Last Updated:July 11, 2025, 20:55 IST
Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोरलाई बीच पर मिला ऐसा डिवाइस जो सूरज की रोशनी में एक्टिव होकर पाकिस्तान से जुड़ा GPS सिग्नल भेजता था. पुलिस ने 4 दिन की तलाशी के बाद समुद्र से बरामद किया.

इस ब्वॉय की सबसे बड़ी खासियत थी कि यह किसी भी वायर या पावर सिस्टम से नहीं जुड़ा था. (फोटो News18)
हाइलाइट्स
रायगढ़ के समंदर में मिला पाकिस्तानी GPS ब्वॉय.सूरज की रोशनी में एक्टिव, रात में निष्क्रिय रहता था.पुलिस ने 4 दिन में ढूंढ निकाला, जांच जारी.Pakistani GPS Found in Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कोरलाई बीच पर बीते चार दिनों से चल रहा रहस्यमयी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. जो सिग्नल ‘पाकिस्तान GPS’ के तौर पर बार-बार एक्टिव हो रहा था. उसका राज अब पुलिस ने खोल दिया है. गहन खोजबीन के बाद रायगढ़ पुलिस ने समुद्र में तैरते उस हाई-टेक ब्वॉय (Buoy) को बरामद कर लिया है जो सूरज की रोशनी पड़ते ही खुद-ब-खुद एक्टिव होकर पाकिस्तान से जुड़ा GPS सिग्नल भेज रहा था.
6 जुलाई को नेशनल सिक्योरिटी नेटवर्क को एक संदिग्ध GPS सिग्नल अलर्ट मिला. इसकी लोकेशन रायगढ़ के कोरलाई तट के पास की थी और जो सिग्नल बार-बार एक्टिव हो रहा था वह पाकिस्तान के GPS सिस्टम से जुड़ा था. तुरंत सेंट्रल एजेंसियां अलर्ट हो गईं और रायगढ़ पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू हुई.
ये ब्वॉय इतना खास क्यों है?
इस ब्वॉय की सबसे बड़ी खासियत थी कि यह किसी भी वायर या पावर सिस्टम से नहीं जुड़ा था. बल्कि जैसे ही उस पर सूरज की सीधी रोशनी पड़ती इसका सोलर GPS ऑन हो जाता और वह पाकिस्तान आधारित लोकेशन से सिग्नल भेजने लगता. रात में या अंधेरे में यह निष्क्रिय रहता जिससे ट्रैक कर पाना बेहद मुश्किल हो गया था.
क्या था इसका मकसद?
फिलहाल एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह ब्वॉय समुद्री निगरानी, जासूसी या मौसम-डेटा ट्रैकिंग के लिए था या किसी और मकसद से यहां पहुंचा. ब्वॉय को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और उसके डेटा को डिकोड करने की प्रक्रिया जारी है.
समंदर में अब और चौकसी
इस घटना के बाद रायगढ़ और आसपास के तटीय इलाकों में चौकसी और निगरानी बढ़ा दी गई है. मछुआरों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें