130 KM पैदल चलकर कुल्लू पहुंचे कपड़ा व्यापारी, बताया स्पीति घाटी का हाल

3 hours ago

Last Updated:August 29, 2025, 12:04 IST

Spiti Tourist: कुल्लू और मनाली में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, लाहौल स्पीति के छतडू में सैकड़ों लोग फंसे, विजय समेत 12 लोग 130 किलोमीटर पैदल चलकर कुल्लू पहुंचे. प्रशासन ने सहायता केंद्र खोला.

130 KM पैदल चलकर कुल्लू पहुंचे कपड़ा व्यापारी, बताया स्पीति घाटी का हालकुल्लू में कपड़ा व्यापारी ने बताया हाल.

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीनव अस्तव्यस्त हो चुका है. कुल्लू और मनाली के कई इलाके देश और दुनिया से कट गए हैं. वहीं, लाहौल घाटी का रास्ता भी बंद है. लाहौल के स्पीति के बातल और छतडू के पास काफी टूरिस्ट फंसे हुए हैं.

ऐसे में गुरुवार को चंद्रताल से पहेल छतडू से 130 किलोमीटर पैदल चलकर कुछ लोग कुल्लू पहुँचे.130 किलोमीटर पैदल चलकर कुल्लू पहुंचे प्रवासी कपड़ा व्यापारी विजय ने कहा कि लाहौल स्पीति के काजा में मेले में कपड़ों के व्यापार के लिए गए थे. 24 अगस्त को जब वहां से वापस निकले तो छतडू के पास नाले में बाढ़ आने से वहां पर फंस गए थे. उनके साथ उनके ग्रुप के 12 लोग और भी फंसे थे. सभी लोग तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद मनाली पहुंचे हैं और उसके बाद गुरुवार को वहां में कल्लू पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का मंजर  आसपास था, जहां पर चारों तरफ जगह-जगह पर नालों में फ्लैश फ्लड के कारण सैंकड़ों वाहन चालक फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी तरह से पैदल सफर कर बड़ी मुश्किल से मनाली पहुंचे और उसके बाद कुल्लू पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वहां पर ना तो मोबाइल कनेक्टिविटी है. प्रशासन को मदद के लिए खाना-पानी भेजना चाहिए.वह बताते हैं कि अटल टनल के पास उन्हें कुछ मदद मिली. लेकिन फिर आगे धुंधी के पास पेड़ गिरा हुआ है.
24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित

उधर, लाहौल स्पीति की डीसी किरण भड़ाना ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सिस्सू में फंसे व्यक्तियों की सहायता के लिए 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और लोग इस नंबर 7018470723 संपर्क कर सकते हैं. अहम बात है कि सिस्सू से केलांग की तरफ भी करीब 550 से अधिक सैलानी भी फंसे हुए हैं. यहां पर तेलिंग नाले पर फ्लैश फ्लड से हाईवे टूटा है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Kullu,Kullu,Himachal Pradesh

First Published :

August 29, 2025, 12:04 IST

Read Full Article at Source