Last Updated:August 17, 2025, 18:49 IST
BITS Goa : गोवा के बिट्स पिलानी कैंपस में 20 वर्षीय छात्र कुशाग्र जैन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. संस्थान ने इसे अपूरणीय क्षति बताया. रात को छात्र ...और पढ़ें

गोवा के प्रतिष्ठित संस्थान बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी BITS पिलानी गोवा कैंपस से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले 20 वर्षीय छात्र कुशाग्र जैन का शव शनिवार सुबह उनके हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. घटना साउथ गोवा के वास्को स्थित हॉस्टल की है. शनिवार सुबह करीब 11 बजे जब कुशाग्र को बार-बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो हॉस्टल मैनेजमेंट को सूचना दी गई. सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा गया. कमरे के भीतर बिस्तर पर छात्र का शव पड़ा मिला.
थर्ड ईयर का छात्र था कुशाग्र
कुशाग्र जैन अर्थशास्त्र और कंप्यूटर साइंस का छात्र था और थर्ड ईयर में था. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले यह छात्र शुक्रवार रात तक सामान्य था. बताया जा रहा है कि रात को हॉस्टल लौटने से पहले उसे दोस्तों के साथ टेबल टेनिस खेलते भी देखा गया था. ऐसे में उनकी अचानक मौत ने सबको हिला दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी. अगर कोई संदिग्ध पहलू सामने नहीं आता तो इसे अप्राकृतिक मौत का मामला माना जाएगा. संस्थान की ओर से बयान जारी कर कहा गया, “हम अपने छात्र की असामयिक मौत से बेहद दुखी हैं. मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि उनकी मौत नींद में ही हो गई. पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और सभी जरूरी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं. यह एक अपूरणीय क्षति है.”
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 17, 2025, 18:49 IST