राधाकृष्णन का नामांकन आज, लोकसभा में पेश होगा 130वां संविधान संशोधन विधेयक

3 hours ago

Live now

Last Updated:August 20, 2025, 09:08 IST

Today Live: आज राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन, लोकसभा में 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश होगा. मुंबई और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी. सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई.

राधाकृष्णन का नामांकन आज, लोकसभा में पेश होगा 130वां संविधान संशोधन विधेयक

आज एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.

Today: देश में आज उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन, लोकसभा में 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश करने और बिहार चुनाव से जुड़ी खबरों के सुर्खियों में बने रहने की संभावना है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी कुछ अहम मसलों पर आज सुनवाई होगी. संविधान संशोधन विधेयक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित किसी मंत्री के किसी अपराध में शामिल होने पर 30 दिन के भीतर पद छोड़ने का प्रावधान किया गया है. आज जीएसटी रिफॉर्म को लेकर अहम बैठक होगी. इस बीच मुंबई में आज भी बारिश का कहर बने रहने की संभावना है. शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

August 20, 2025 09:08 IST

Today Live: दक्षिणी दिल्ली के 13 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Today Live: दक्षिण दिल्ली जिले के 13 स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला है. सूत्रों के मुताबिक ई-मेल में पिछली बार की तरह ही लिखा हुआ है, वही US डॉलर की मांग की है साथ ही 48 घंटे का समय दिया गया है.

August 20, 2025 09:00 IST

Today Live: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला

Today Live: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की खबर है. यह हमला जनसुनवाई के दौरान हुआ. बुधवार सुबह वह जनसुनवाई कर रही थी तभी उन पर किसी शख्स ने हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में उनको किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है.

First Published :

August 20, 2025, 08:48 IST

homenation

राधाकृष्णन का नामांकन आज, लोकसभा में पेश होगा 130वां संविधान संशोधन विधेयक

Read Full Article at Source