Last Updated:August 20, 2025, 10:59 IST
चंबा जिले के चुवाड़ी में 63 साल की महिला की नग्न लाश स्कूल के आंगन में मिली. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने भाई और भाभी को डिटेन किया है. हिमाचल में एक सप्ताह में तीसरा मर्डर.

चुवाड़ी (चंबा). हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक स्कूल के आंगन में महिला की नग्न हालात में लाश मिली है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मंगलवार की यह घटना है और फिर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया है. फिलहाल, परिजनों ने महिला की हत्या के आरोप लगाए हैं और मर्डर का केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि महिला तीन वर्ष पहले ही जल शक्ति विभाग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में सेवानिवृत्त हुई थी.
जानकारी के अनुसार, चंबा की चुवाड़ी तहसील मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत कुडनू का यह मामला है यहां पर प्राइमरी स्कूल कुठेड के आंगन में 63 साल की बुजुर्ग महिला की लाश नग्न अवस्था में मिली.घटना की जानकारी सुबह उस समय पता तब लगी, जब स्थानीय लोग रास्ते से गुजर रहे थे. लोगों ने देखा कि नग्न अवस्था में महिला का शव पड़ी है और फिर पुलिस को सूचना दी गई. महिला की पहचान कमला देवी पत्नी मघर सिंह गांव कुठेड के रूप में हुई है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पंहुच कर साक्ष्यों को जुटा रही है. डीएसपी चुवाड़ी योग राज ने बताया कि सुबह एक सूचना मिली कि स्कूल के प्रांगण में एक लाश पड़ी है. लाश की शनाख्त में पता चला कि महिला पास के गांव की रहने वाली है.
भाभी और भाई के ऊपर शिकायत दर्ज
डीएसपी ने बताया की महिला की बेटी ने शक के आधार पर अपनी भाभी और भाई के ऊपर शिकायत दर्ज करवाई है कि वह उसकी मां के साथ मारपीट करते थे. फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है और मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी भाई और भाभी को डिटेन किया है. गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह में यह तीसरा मर्डर हुआ है.
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Chamba,Chamba,Himachal Pradesh
First Published :
August 20, 2025, 10:57 IST