Last Updated:August 20, 2025, 12:45 IST
Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के जी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं. राधाकृष्णन ने पीएम मोदी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. चुनाव 9 सितंबर को होगा.

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव का मुकाबला रोचक होने वाला है. एनडीए के सीपी राधाकृष्णन को टक्कर देंगे इंडिया ब्लॉक के कैंडिडेट पूर्व जस्टिस जी सुदर्शन रेड्डी. इस बीच एनडी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने आज यानी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे. पीएम मोदी न केवल मौजूद रहे, बल्कि उनके प्रस्तावक भी बने.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करने के दौरान राधाकृष्णन के साथ थे. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य शीर्ष केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेता भी मौजूद रहे.
सी.पी. राधाकृष्णन ने चार सेटों में नामांकन दाखिल किया. इनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर थे. प्रधानमंत्री मोदी मुख्य प्रस्तावक थे, क्योंकि उन्होंने नामांकन पत्रों के पहले सेट पर हस्ताक्षर करके उन्हें जमा किया, जबकि शेष सेटों पर अन्य केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए नेताओं ने हस्ताक्षर किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रस्तावक बने थे.
सी.पी. राधाकृष्णन के नामांकन के दौरान एनडीए ने अपनी एकजुटता दिखाई. लोजपा (रामबिलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, जदयू से ललन सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और अपना दल की लीडर अनुप्रिया पटेल समेत एनडीए के अन्य दलों के शीर्ष मंत्री नामांकन दाखिल करते समय सी.पी. राधाकृष्णन के साथ दिखे.
क्यों हो रहा उपराष्ट्रपति चुनाव?
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद यह चुनाव हो रहा है. जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. फिलहाल, सत्तापक्ष ने सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी गठबंधन की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी चुनाव लड़ेंगे.
संख्या बल में कौन आगे?
अंकगणित और संख्याबल के लिहाज से एनडीए के सी.पी. राधाकृष्णन का पक्ष मजबूत है. वर्तमान में, लोकसभा में 543 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में कुल 245 सदस्यों में से 233 सांसद हैं। भाजपा के निचले सदन में 240 और उच्च सदन में 102 सांसद हैं, और सहयोगी दलों के समर्थन से एनडीए के सदस्यों की कुल संख्या 421 (लोकसभा में 298 और राज्यसभा में 128) हो जाती है.
‘इंडिया’ की कैसी स्थिति?
अन्य गैर-गठबंधन दलों में वाईएसआरसीपी ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है. उनके 11 सांसदों के साथ सी.पी. राधाकृष्णन के समर्थन में कुल संख्या 433 हो जाती है. दूसरी ओर, ‘इंडिया’ ब्लॉक पार्टियों के पास 235 लोकसभा सांसद और 77 राज्यसभा सांसद हैं। उनकी संयुक्त संख्या 312 है, और अगर आम आदमी पार्टी के 11 सांसदों का समर्थन मिलता है, तो कुल संख्या 325 रहेगी.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 20, 2025, 12:39 IST