Last Updated:August 20, 2025, 12:03 IST
School Closed: बृहन्मुंबई नगर निगम ने एक अफवाह को खारिज करते हुए कहा कि बुधवार को स्कूल-कॉलेज बंद होने की खबर गलत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई सूचना उनके आधिकारिक माध्यमों से जारी नहीं हुई है.

School Closed: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मंगलवार को एक अफवाह पर सफाई दी है. एक संदेश में दावा किया गया था कि मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. लेकिन BMC ने कहा है कि यह दावा गलत और भ्रामक है. नगर निगम ने साफ किया कि उन्होंने इस तरह की कोई सूचना अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी नहीं की है.
BMC ने सोशल मीडिया पर किया स्पष्टीकरण
बीएमसी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा है कि यह संदेश फ़र्ज़ी है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की है. इस ग़लत संदेश में दावा किया गया था कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी रेड अलर्ट के चलते शहर में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इस दावे को अब बीएमसी ने पूरी तरह नकार दिया है.
IMD ने मुंबई और आसपास के ज़िलों के लिए जारी किए अलर्ट
बीएमसी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 20 अगस्त के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी के तहत मुंबई, ठाणे और पालघर जैसे क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, रायगढ़ ज़िले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी है.
हा संदेश खोटा आहे. बृहन्मुंबई महानगरपालिकेने आपल्या सोशल मीडियावरून अशी कोणतीही माहिती प्रसारित केलेली नाही.
This message is fake. The Brihanmumbai Municipal Corporation has not issued any such information through its official social media platforms.#MyBMCUpdates… pic.twitter.com/hl0FYRouew
IMD का ताज़ा अपडेट: कई ज़िलों में रेड अलर्ट
आईएमडी द्वारा जारी नवीनतम सूचना के अनुसार, पालघर, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे, पुणे और रायगढ़ में अगले कुछ दिनों के लिए गरज के साथ भारी वर्षा की आशंका जताई गई है और इन इलाकों में रेड अलर्ट प्रभावी किया गया है. बीएमसी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने स्कूल और कॉलेज बंद करने संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया है. नागरिकों से अपील की गई है कि वे सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और अफवाहों से बचें.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें
First Published :
August 20, 2025, 12:03 IST