राव IAS कोचिंग में आखिर कैसे फंस गए 3 छात्र, क्यों नहीं निकल पाए बाहर?

1 month ago

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को ‘राव आईएएस कोचिंग सेंटर’ (Rau’s IAS Coaching) के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें डूबकर 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. मृतक में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है. यहां हालात इतने बिगड़ गए कि गोताखोरों को बुलाना पड़ा. हालांकि वे भी इन छात्रों को वक्त रहते बाहर निकालने में नाकाम रहे और एक-एककर बाहरी निकली भी इनकी लाश…

इस हादसे को लेकर राव आईएएस सहित आसपास की कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र सदमे में हैं. ये परेशान छात्र सहित सभी लोग यही जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यहां हुआ क्या? कैसे इस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर गया और क्यों ये छात्र वक्त रहते वहां से निकल नहीं पाए.

कोचिंग के बेसमेंट में कैसे फंस गए छात्र?
News18 इंडिया की टीम जब मौके पर पहुंची तो कई नाराज छात्र और अभिभावक दिखे, जो इस कोचिंग सेंटर के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे. यह गुस्साए लोगों को काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात थी और बैरिकेडिंग भी लगाई गई थी. इन्हीं में से एक छात्र ने बताया, ‘यहां काफी तेज बारिश हो रही थी और सड़क पर पानी भरा हुआ था, क्लास खत्म होने के बाद कुछ लोग सेंटर में ही फंस गए थे.’

क्या बायोमेट्रिक गेट बना कातिल?
वहीं एक अन्य छात्र ने बताया कि राव कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बेसमेंट में है. ऐसे में पानी तेजी से वहां घुस गया और कई छात्र वहां फंस गए. छात्रों का कहना है कि कोचिंग सेंटर से एंट्री-एग्जिट के रिकॉर्ड के लिए गेट पर बायोमेट्रिक सिस्टम लगा रखा था. ऐसे में पानी भरने की वजह से वह फेल हो गया और छात्र अंदर ही फंसे रह गए. वहीं कुछ लोग बता रहे हैं कि पानी में फंसे इन छात्रों की मौत करंट लगने से हुई है.

इस सवालों को लेकर हमने दिल्ली सेंट्रल जोन के डीसीपी हर्षवर्धन से बात की और पूछा कि क्या यहां पर बायोमेट्रिक था, जिसकी वजह से छात्र वहां फंस गए? तो उन्होंने कहा, ‘यहां ऐसा कहा जा रहा है, लेकिन अभी जांच का विषय है.’ वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या मौत करंट लगने से हुई या डूबने से? तो उन्होंने कहा, ‘ये पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा.’

Tags: Delhi news, IAS exam

FIRST PUBLISHED :

July 28, 2024, 09:13 IST

Read Full Article at Source