राहुल-ममता सोचते हैं हिन्‍दुओं का अस्तित्‍व खत्‍म हो जाएगा- CM हिमंत

1 month ago

Last Updated:March 02, 2025, 18:38 IST

Hindu Biggest Danger: हिन्‍दुओं के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन है? असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा शर्मा ने कोलकाता में आयोज‍ित एक कार्यक्रम में इस बाबत बड़ी बात कही है. उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता...और पढ़ें

राहुल-ममता सोचते हैं हिन्‍दुओं का अस्तित्‍व खत्‍म हो जाएगा- CM हिमंत

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा शर्मा ने हिन्दुओं के लिए खतरा पैदा करने वालों पर बड़ी बात कही है. (फाइल फोटो/PTI)

हाइलाइट्स

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा शर्मा का बड़ा बयानबोले- लेफ्ट और लिब्रल्‍स हिन्‍दुओं के लिए बड़ा खतराराहुल गांधी और ममता बनर्जी पर बोला करारा हमला

कोलकाता. असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा शर्मा ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में हिन्‍दुओं के दो सबसे बड़े दुश्‍मनों या खतरों पर बड़ी बात कही है. उन्‍होंने रविवार 2 मार्च 2025 को कहा कि हिन्‍दुओं के लिए मुसलमान या क्रिश्चियन कभी भी खतरा नहीं रहे. उन्‍होंने दावा किया कि हिन्‍दुओं को कमजोर करने वाले एलिमेंट अपने ही समाज में मौजूद हैं. असम के CM हिमंत बिस्‍वा शर्मा ने कहा कि हिन्‍दुओं के लिए लेफ्ट और लिब्रल्‍स बड़ा खतरा हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. सीएम हिमंत ने कहा कि यदि राहुल गांधी या ममता बनर्जी यह सोचती हैं कि हिन्‍दुओं का अस्तित्‍व समाप्‍त हो जाएगा तो उन्‍हें यह जानना चाहिए हिन्‍दू हमेशा से रहे हैं.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने रविवार को आरोप लगाया कि वामपंथी और उदारवादी हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. यह कहते हुए कि मुस्लिम या ईसाई कभी भी हिंदुओं के लिए खतरा नहीं रहे हैं, उन्होंने दावा किया कि हिंदुओं को कमजोर करने वाले लोग उनके ही समाज के भीतर हैं. सीएम हिमंत ने एक अवार्ड सेरेमनी को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि लेफ्ट और लिब्रल्‍स हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.’ असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को कमजोर करना ममता बनर्जी को वामपंथियों और उदारवादियों से विरासत में मिला है.

राहुल-ममता पर हमला
सीएम हिमंत बिस्‍वा शर्मा ने कहा कि यह याद रखना चाहिए कि भारत की सभ्यता 5,000 साल से अधिक पुरानी है और इसकी शुरुआत 1947 में देश की आजादी के साथ नहीं हुई थी. असम के सीएम ने कहा कि भारत एक स्वाभाविक सेक्‍युलर नेशन है और किसी को इसे सहिष्णुता और भाईचारे के गुण सिखाने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘अगर राहुल गांधी या ममता बनर्जी सोचते हैं कि हिंदुओं का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, तो उन्हें पता होना चाहिए कि हिंदू हमेशा रहेंगे.’ सीएम हिमंत ने ने दावा किया कि असम में हिंदुओं की आबादी घटकर 58 प्रतिशत हो गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में हिन्‍दू समुदाय का प्रतिशत लगभग 65 होगा.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

March 02, 2025, 18:26 IST

homenation

राहुल-ममता सोचते हैं हिन्‍दुओं का अस्तित्‍व खत्‍म हो जाएगा- CM हिमंत

Read Full Article at Source