राहुल संग कश्मीर तक यात्रा, वेलेंटाइन पर बर्थडे और कुंभ में भी लगाई थी डुबकी

3 hours ago

Congress Worker Himani Narwal Murder Case: रोहतक की कांग्रेस वर्कर हिमानी नरवाल की हत्या उसके दोस्त सचिन ने 28 फरवरी को की. सचिन ने पैसों के झगड़े में हिमानी का गला घोंटा और लाश सूटकेस में डाल दी. आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है.

01

news18

रोहतक. 14 फरवरी को हंसते खेलते हुए बर्थडे सेलिब्रेट किया था. फिर 20 फरवरी को महाकुंभ में मां के साथ डुबकी लगाई. हालांकि, 28 फरवरी की अगली सुबह हिमानी नरवाल नहीं देख पाई.

02

news18

हिमानी को उसी के घर में, उसी के दोस्त सचिन ने मार डाला. हरियाणा के रोहतक की कांग्रेस वर्कर हिमानी नरवाल हत्याकांड में लगातार खुलासे हो रहे हैं. फिलहाल, आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा था.

03

news18

जानकारी के अनुसार, 22 साल की कांग्रेस वर्कर हिमानी नरवाल ने बीते 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन अपना बर्थडे मनाया था, जिन कपड़ों में उसने अपने बर्थडे मनाया था, उन्हीं कपड़ों में हिमानी की लाश सूटकेस से मिली थी.

04

news18

अहम बात है कि हिमानी 20 फरवरी को मां के साथ महाकुंभ में गई थी और वहां पर प्रयागराज संगम पर डुबकी लगाई थी. बाद में 25 फरवरी को वह एक शादी में गई, जिसकी वजह से उसने हाथों में मेहंदी भी लगाई थी.

05

news18

गौरतलब है कि हिमानी कांग्रेस की बेहद सक्रिय सदस्य थी. बीते समय में जब भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा से गुजरी थी तो हिमानी उस दौरान राहुल गांधी के साथ चलती नजर आई थी. हरियाणा ड्रेस में हिमानी ने राहुल गांधी के साथ यात्रा में पैदल मार्च किया. बाद में वह कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में गई थी.

06

news18

28 फरवरी को हत्या: हिमानी की 28 फरवरी को उसी के घर में हत्या की गई. आरोपी सचिन की हिमानी से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी और फिर घर में आना जाना लगा रहता था. हिमानी और सचिन में पैसों के लेनदेन को लेकर ही उस दिन झगड़ा हुआ था और फिर सचिन ने मोबाइल चार्जर से उसका गला घोंटा और सूटकेस में डालकर उसे सांपला के बस स्टैंड के पास फैंक गया. दिल्ली उसकी गिरफ्तारी हुई.

07

news18

कौन है हत्यारोपी सचिन: आरोपी सचिन झज्जर के बहादुरगढ़ के खैरपुर गांव से है. हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में सचिन का नाम सामने आने के बाद से ही गांव खैरपुर में चर्चाओं का जोर गरम है. आरोपी गांव में बने एक घर में अपने माता-पिता से अलग पत्नी और बच्चों समेत रहता है. हालांकि, आरोपी के परिवार ने मीडिया से दूरी बना रखी है.

08

news18

आरोपी सचिन ने करीब 10 साल पहले नांगलोई के रहने वाली ज्योति से लव मैरिज की थी, जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश की रहने वाली है. सचिन के दो बच्चे भी हैं. जिनमें 8 वर्षीय बेटी और एक 4 वर्ष के बेटा शामिल है. आरोपी सचिन की पत्नी ज्योति 2 दिन पहले बच्चों समेत अपने मायके गई थी. जो वापस नहीं लौटी है.

09

news18

सचिन के पिता देवेंद्र दिल्ली स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उनके पिता ने सचिन की लव मैरिज के बाद ही घर में बने एक कमरे में उन्हें अलग कर दिया था. सचिन अपनी पत्नी और बच्चों समेत गांव में बने घर में रहता तो है. मगर माता-पिता से उसकी पिछले लंबे समय से बोलचाल बंद है. सचिन मां-बाप का एकलौता बेटा है और उसकी छोटी बहन की शादी भी हो चुकी है. सचिन कि इस वारदात से उसके माता-पिता भी स्तब्ध हैं.

10

nws18

मोबाइल की दुकान चलाता था आरोपी: आरोपी सचिन बहादुरगढ़ के गांव कानोंदा के बस अड्डे पर एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता है. यह शॉप उसने साल भर पहले यहां की थी. इससे पहले वह नांगलोई में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता था. वहां किराया ज्यादा होने के कारण उसने नांगलोई से दुकान कानोंदा गांव में शिफ्ट कर ली थी. सचिन के बारे में उसका परिवार और पड़ोसी भी कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Read Full Article at Source