रूस-ईरान के बाद अब जंग की तैयारी में जुटे भारत के पड़ोसी देश, एशिया में छिड़ेगा महायुद्ध?

8 hours ago

Thailand-Cambodia Clash: इजरायल-ईरान के बाद अब भारत के पड़ोसी देश में भी इन दिनों तनाव चल रहा है. बता दें कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच इन दिनों तनाव चरम स्थिति पर पहुंचा है. स्थिति ऐसी है कि कंबोडिया ने तनाव को देखते हुए अपने देश में नागरिकों के लिए सेना में भर्ती अनिवार्य कर दिया है. सोमवार 14 जुलाई 2025 को इसकी जानकारी देते हुए कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने कहा कि देश में अगले साल से सेना में भर्ती की तैयारी शुरू हो जाएगी. 

कंबोडिया-थाईलैंड विवाद 
बता दें कि इस पूरे विवाद ने तब चिंगारी ली जब 28 मई 2025 को एक कंबोडियाई सैनिक की विवादित सीमान में गोलाबारी के दौरान मौत हो गई. इसके बाद से ही दोनों देशों ने अपनी बीच की सीमा को बंद कर दिया. घटना के बाद से कंबोडिया की ओर से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में एक याचिका दायर की गई है. साथ ही थाईलैंड से आने वाले कुछ सामानों पर भी रोक लगा दी है. थाईलैंड ने भी कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ बातचीत लीक होने पर अपनी पीएम पेंटोंगटार्न शिनवात्रा को सस्‍पेंड कर दिया है.  

ये भी पढ़ें- 'रूस से व्यापार करने वाले...', भारत-चीन जैसे देशों को क्यों खुलेआम धमकी दे रहा NATO?

नागरिकों के लिए सैन्‍य प्रशिक्षण अनिवार्य  
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मैनेट ने कहा,' टकराव का यह दौर उनके लिए एक सबक की तरह से है. यह हमारी सेना की समीक्षा, आंकलन और अपने लक्ष्‍य स्‍थापित करने के लिए एक मौका है.' बता दें कि साल 2006 में कंबोडिया की संसद में एक कानून लागू हुआ था, जिसमें 18-30 साल के सभी कंबोडियाई युवकों के लिए 18 महीने का सैन्‍य प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया गया था. यह कानून अभी तक लागू नहीं हुआ था, हालांकि अब इसे लागू कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- 'हमारी जमीन पर कब्जा करने वाले एक ही...',असम में अवैध रूप से रहने वालों की खैर नहीं, हिमंता ने लिया खदेड़ने का संकल्प

सैन्य बजट बढ़ाने की अपील 
अमेरिकी खुफिया एजेंसी 'CIA'के वर्ल्‍ड फैक्‍टबुक के अनुमान के मुताबिक कंबोडिया की सेना में 2 लाख सैनिक हैं. वहीं थाईलैंड आर्मी में 3.5 लाख जवान हैं. कंबोडिया के पीएम ने अपने देश से सैन्य बजट को बढ़ाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने थाईलैंड से बंद की गई सीमा को वापस खोलने के लिए कहा है.  

Read Full Article at Source