NATO Warning To India: NATO के महासचिव मार्क रूटे ने भारत-चीन और ब्राजील दैसे देशों को चेतावनी दी है. उन्होंने 15 जुलाई 2025 को अपने एक बयान में कहा कि अगर ये देश रूस के साथ अपना व्यापार जारी रखते हैं तो उनपर सेकेंडरी सैंक्शंस के रूप में आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. इससे एक दिन पहले ही ट्रंप ने भी रूस से सामान खरीदने वालों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी.
भारत को आर्थिक प्रतिबंध की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में 50 दिनों के अंदर शांति समझौता न होने की स्थिति में रूस से व्यापार करने वालों पर 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी दी थी. ट्रंपल की इस घोषणा के अगले दिन NATO महासचिव ने अमेरिकी कांग्रेस में सीनेटरों के साथ बैठक के दौरान चीन-भारत और ब्राजीन जैसे देशों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी.