रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौत

4 hours ago

Live now

Last Updated:July 08, 2025, 10:35 IST

Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ब्रासीलिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 'सहेली स्मार्ट कार्ड' योजना लॉन्च करेंगी. दिल्ली में पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध ...और पढ़ें

रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद ब्राजील के रियो डी जनेरियो से राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. दूसरी ओर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ योजना लॉन्च करने जा रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध और सोलर पैनल योजना जैसे अहम मुद्दों पर भी आज बड़े फैसले होने की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा से लेकर दिल्ली में नई योजनाओं और पर्यावरण से जुड़े फैसलों तक, आज का दिन कई बड़े बदलावों का गवाह बन सकता है. इन सभी मुद्दों पर नजर रखने के लिए बने रहें.

मराठी हिंदी विवाद: MNS के मोर्चे से पहले अविनाश जाधव हिरासत में, पुलिस ने कई नेताओं को थमाया नोटिस

महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी बनाम मराठी भाषा विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की तरफ आज सुबह 10 बजे निकाले जाने वाले मोर्चे से पहले ही तनाव का माहौल बन गया है. MNS की योजना थी कि वह गैर मराठी व्यापारियों की ओर से आयोजित मोर्चे के विरोध में अपना शक्ति प्रदर्शन करे. यह मोर्चा मीरा रोड के उन व्यावसायिक इलाकों से गुजरने वाला था जहां बड़ी संख्या में गैर मराठी आबादी रहती है.

लेकिन मोर्चे से पहले ही ठाणे पुलिस ने MNS के ठाणे जिला प्रमुख और मोर्चे के आयोजक अविनाश जाधव को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. मनसे के अन्य कार्यकर्ताओं को वसई-विरार इलाके से हिरासत में लिया गया है. पुलिस को आशंका है कि मोर्चा के दौरान सांप्रदायिक या भाषाई तनाव बढ़ सकता है, इसी कारण कार्रवाई तेज कर दी गई है.

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर शहर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. रेलवे ट्रैक पार कर रही एक स्कूल बस को विलुप्पुरम-मयिलादुथुरई एक्सप्रेस ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 6 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत कड्डालोर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसा उस वक्त हुआ जब बस ड्राइवर ने बिना सिग्नल की परवाह किए ट्रैक पार करने की कोशिश की. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस को टक्कर लगते ही वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग, रेलवे कर्मचारी और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.

दिल्ली में पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध को लेकर CAQM की अहम बैठक

दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आज कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में दिल्ली के 62 लाख पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध को लेकर चर्चा हो सकती है. दिल्ली सरकार ने CAQM को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर पुनर्विचार की अपील की थी और फिलहाल प्रतिबंध के आदेश पर रोक लगाई है. सरकार इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की भी तैयारी कर रही है. CAQM लगातार NCR डिवीजन के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहा है, और आज की बैठक में दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर बड़ा फैसला हो सकता है.

Delhi Rekha Gupta News: दिल्ली में ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ की सौगात

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ योजना लॉन्च करेंगी. इस योजना के तहत 12 वर्ष या उससे अधिक उम्र की दिल्ली निवासी महिलाएं और ट्रांसजेंडर डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. यह डिजिटल कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) ढांचे के तहत जारी होगा, जिसमें कार्डधारक का नाम और फोटो होगा.

यह कार्ड गुलाबी कागज-आधारित टिकट की जगह लेगा और डीटीसी के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) से सक्रिय होगा. इसके लिए डीटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बैंक चयन और शाखा में KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण और पासपोर्ट फोटो शामिल हैं. कार्ड पंजीकृत पते पर डाक से भेजा जाएगा, और खो जाने पर बैंक की शर्तों के अनुसार डुप्लिकेट कार्ड उपलब्ध होगा. हालांकि यात्रा मुफ्त होगी, लेकिन कार्ड जारी करने या रखरखाव के लिए बैंक मामूली शुल्क ले सकते हैं. दिल्ली सरकार ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर मुफ्त टिकट योजना में घोटाले का आरोप भी लगाया है.

PM Modi Brazil Visit: पीएम मोदी पहुंचे ब्राजीलिया, शिव तांडव स्तोत्र से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए हैं. ब्रासीलिया में उनका शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से स्वागत किया गया. पीएम मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, स्पेस, टेक्नोलॉजी, खेती और हेल्थ समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. पीएम मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा हैं. ब्राजील से वो नामीबिया जाएंगे.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौत

Read Full Article at Source