रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, 4 और नई समर स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान

1 week ago

रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, 4 और नई समर स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, जल्दी बांधे सामान, घूमने जाएं

होम

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, 4 और नई समर स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, जल्दी बांधे सामान, घूमने जाएं

 twitter.com/RailMinIndia)रेलवे पहले भी कई समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान कर चुका है.(Photo credit : twitter.com/RailMinIndia)

जयपुर. गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है. इस कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर से चार और नई ट्रेनों का ऐलान किया है. ये सभी ट्रेनें लंबी दूरी की हैं. इनके साथ ही इनमें से कई धार्मिक स्थलों से भी जुड़ी है. इन ट्रेनों के संचालन से राजस्थान के कई बड़े शहरों के साथ ही अन्य शहरों तथा दूसरे राज्यों के इलाकों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. अगर छुट्टियों में किसी धार्मिक स्थल या फिर किसी अन्य स्थान पर जाने का प्लान बना रहें है तो यह खबर आपके लिए है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार नई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन 24 अप्रेल से शुरू किया गया है. इनका संचालन जून के अंत तक जारी रहेगा. लगातार बढ़ते हुए यात्रीभार को देखते हुए NWR लगातार समर स्पेशल रेलों की घोषणा कर रहा है. ये ट्रेनें अजमेर-उज्जैन-दौंड, पुणे, दरभंगा और दौराई तक चलेंगी. इन सभी समर स्पेशल ट्रेनों थर्ड एसी और सेकेंड क्लास एसी के डिब्बे लगाए गए हैं. नई समर स्पेशल रेलों के चलने से यात्रियों को छुट्टियों में आसानी से रिजर्वेशन मिल सकेगा.

ये चार ट्रेनें की जाएंगी संचालित
इसके तहत गाड़ी संख्या 09655 अजमेर-उज्जैन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह समर स्पेशल रेल 27 अप्रेल से 29 जून तक चलेगी. गाड़ी संख्या 09657 अजमेर-दौंड ट्रेन 28 अप्रेल से 30 जून तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 01433 पुणे-ढेहर का बालाजी रेल का संचालन 24 अप्रेल से 1 मई तक किया जाएगा. इसके अलावा गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-दौराई रेल का संचालन 4 मई से 29 जून तक होगा. यात्री इनमें अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं.

नई ट्रेनों का ऐलान और रद्दीकरण एक साथ हो रहा है
उल्लेखनीय है कि रेलवे एक तरफ ताबड़तोड़ समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन के चलते प्रभावित रेल मार्गों पर लगातार ट्रेनों को कैंसिल भी कर रहा है. रद्दीकरण की चपेट में समर स्पेशल ट्रेनें भी आ रही है. इससे यात्री ऊहापोह की स्थिति में है कि वे रिजर्वेशन करवाए या नहीं.

.

Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 17:38 IST

Read Full Article at Source