भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट के बीच हमेशा गहरा संबंध रहा है. अक्सर क्रिकेटर को अपना प्यार फिल्म अभिनेत्रियों में नजर आता है और फिर उनके रोमांस के किस्से हर ओर फैल जाते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पत्तोदी ने अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी. वहीं विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से हुई है. अनुष्का शर्मा जो हिंदी फिल्म उद्योग की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं, ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है. पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी की. हाल ही में क्रिकेटर के.एल. राहुल ने एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की है. अभिनेत्री किम शर्मा क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट कर रही थीं और बाद में युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच से शादी कर ली. इस आर्टिकल में हम एक अन्य हीरोइन के बारे में बात कर रहे हैं जिसने फिल्मों में काम किया लेकिन शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बना लीं.
News18 हिंदीLast Updated :February 16, 2025, 16:29 ISTMohani Giri
01

दरअसल, जिनके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं उनके पति भी क्रिकेट के बाद पर्दे पर डेब्यू कर चुके हैं और वो नाम है गीता बसरा. 13 मार्च 1984 को जन्मीं गीता बसरा एक ब्रिटिश अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं लेकिन अब वे अपने परिवार पर ध्यान दे रही हैं. हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि एक्टिंग छोड़ने के बाद वे ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह से दूर हुई हों.दरअसल, जिनके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं उनके पति भी क्रिकेट के बाद पर्दे पर डेब्यू कर चुके हैं और वो नाम है गीता बसरा. 13 मार्च 1984 को जन्मीं गीता बसरा एक ब्रिटिश अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं लेकिन अब वे अपने परिवार पर ध्यान दे रही हैं. हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि एक्टिंग छोड़ने के बाद वे ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह से दूर हुई हों.
02

बता दें कि पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और हिंदी फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा ने 8 साल तक एक- दूसरे को डेट किया. दोनों के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग है और ये बेहतरीन कपल्स में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले गीता ने भज्जी का प्रपोजल स्वीकारा नहीं था.
03

जी हां, ऐसा सुनने में आता है कि पहले गीता बसरा ने हरभजन सिंह का प्रपोजल ठुकरा दिया था. डेटिंग के दौरान, हरभजन सिंह और गीता बसरा एक जोड़े के रूप में लंदन की सड़कों पर दिखे थे. दोनों के रोमांस की खबरें मीडिया में खूब छाई रहीं.
04

उसी दौरान गीता बसरा ने हरभजन सिंह को बधाई संदेश भेजकर भारत को टी20 वर्ल्ड कप में जीत की बधाई दी. फिर जो बातचीत हुई उससे दोनों के बीच प्यार हो गया. पहले गीता बसरा का पूरा ध्यान अभिनय पर था. लेकिन हरभजन के प्यार में पड़ने के बाद पता चला कि गीता बसरा के लिए वही दुनिया हैं.
05

फिर क्या आखिरकार यह जोड़ा 29 अक्टूबर 2015 को पंजाब में शादी के बंधन में बंध गया. गीता बसरा ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की शादी जालंधर के पास एक गुरुद्वारे में एक समारोह में हुई थी. बता दें कि हरभजन सिंह जालंधर से ही ताल्लुक रखते हैं.
06

गीता बसरा का जन्म इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर पोर्ट्समाउथ, हैम्पशायर में भारतीय पंजाबी हिंदू माता-पिता के घर हुआ था, लेकिन अब वो मुंबई में रहती हैं. हरभजन सिंह 44 साल के हैं और उनके 2 बेटे और एक बेटी है.
07

गीता बसरा ने किशोर नमित कपूर अभिनय संस्थान में अभिनय सीखा और 2006 में इमरान हाशमी स्टारर Dil Diya Hai फिल्म से पर्दे पर डेब्यू किया था, जिसमें वे एक ऐसी गर्ल के रोल में दिखतीं जिसे उसके लवर द्वारा वेश्यावृति में बेच दिया जाता है. हालांकि, ये फिल्म बहुत बुरी फ्लॉप हुई थी. इसके बाद गीता बसरा The Train में भी फ्लॉप रहीं. उनकी Zila Ghaziabad और Second Hand Husband भी फ्लॉप गई थी. इस तरह से लगातार फ्लॉप के बाद अभिनेत्री ने घर बसाना सही समझा. भज्जी से शादी के बाद गीता बसारा ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया.
08

वैस आपको बता दें भले ही गीता ने एक्टिंग को बाय बोल दिया था लेकिन बाद में उनके पति ने 2021 में क्रिकेट से संन्यास के बाद तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' से डेब्यू किया था. हालांकि, वे इस फिल्म के जरिए खास चर्चा में नहीं आए. गीता बसरा अब भी अपने ग्लैमरस पिक्चर्स और वीडियोज के जरिए लोगों का अटेंशन लेती हैं. हाल ही में उन्होंने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी खूबसूरची का अंदाज देखते ही बनता है. उनका ये रूप देख कोई कह नहीं सकता है कि वे 2 बच्चों की मां भी हैं. अभिनेत्री 39 की उम्र में भी कहर ढाती हैं और हीरोइनों को टक्कर देती हैं.