बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, इसमें भाग लेना मजबूरी है. वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खेल की अपनी भावना होती है. आतंकवाद और खेल की तुलना करना उचित नहीं है.
September 14, 2025 17:30 IST
Ind vs Pak LIVE: भारत-पाकिस्तान मैच पर तेजस्वी का तंज: पाकिस्तान भाजपा का सहयोगी है...
भारत-पाकिस्तान मैच: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “यह भारत-पाकिस्तान मैच है… जो लोग कहते थे कि ‘सिंदूर उनकी रगों में बहता है’, उन्हें अब जवाब देना चाहिए.” तेजस्वी ने सीधे तौर पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “सब जानते हैं कि पाकिस्तान भाजपा का सहयोगी है.” उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी सुविधा के अनुसार कभी ‘सिंदूर’ की बात करती है, कभी युद्धविराम करती है और कभी भारत-पाकिस्तान मैच खेलती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को ही इसका जवाब देना चाहिए.
September 14, 2025 16:57 IST
Ind vs Pak LIVE: कई गुना ज्यादा तकलीफ: पाकिस्तान मैच पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
भारत-पाकिस्तान मैच: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने भारत-पाकिस्तान मैच पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि जिस पाकिस्तान ने घुसपैठ करके हमारे लोगों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर मारा, उसी के साथ भारत क्रिकेट मैच खेलने को तैयार है. उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “उस दिन जितना तकलीफ नहीं हुआ था, उससे कई गुना ज्यादा तकलीफ आज हो रही है.” शंकराचार्य ने इस मैच को उन पीड़ितों और देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया.
September 14, 2025 16:30 IST
Ind vs Pak LIVE: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का सरकार पर हमला, पूछा- 'पीड़ित परिवारों से बात की क्या?'
भारत-पाकिस्तान मैच: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को ‘असंवेदनशील’ बताते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद जिस पाकिस्तान पर हमला किया गया था. उसी के साथ अब क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. अल्वी ने कहा कि अभी तक पीड़ितों के आंसू भी नहीं सूखे हैं और सरकार ने उनके परिवारों से मैच के बारे में कोई राय नहीं ली. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या पर्दे के पीछे कोई बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक मुख्य आरोपी का भी पता नहीं चला है. अल्वी ने यह भी कहा कि भले ही वह खुद मैच नहीं देखते हैं. लेकिन लोग भारत की जीत की दुआ करेंगे. हालांकि उनका मानना है कि इस मैच से प्रधानमंत्री मोदी की हार होगी. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर भारत यह मैच नहीं खेलता तो कोई दबाव नहीं पड़ता. लेकिन सरकार की विदेश नीति फेल हो गई है. अल्वी ने कहा कि लड़ाई पाकिस्तान और चीन दोनों के साथ थी, सिर्फ पाकिस्तान से नहीं.
September 14, 2025 16:16 IST
Ind vs Pak LIVE: भारत-पाक मैच को लेकर सौरभ भारद्वाज का सरकार पर हमला
भारत-पाकिस्तान मैच: AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, हमारी 26 बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया(पहलगाम आतंकी हमला) था. चुन-चुनकर आतंकियों ने उनकी हत्या की. सरकार ने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर चलाएंगे… ऐसे लोगों के साथ हमारी क्रिकेट टीम कैसे क्रिकेट खेल सकती है? हमारी सरकार कहती थी कि ट्रेड और टेररिज्म एक साथ नहीं चलेगा… क्रिकेट और आतंक एक साथ कैसे चल सकता है?
September 14, 2025 16:14 IST
Ind vs Pak LIVE: CM उमर अब्दुल्ला का भारत-पाक पर आया रिएक्शन
भारत-पाकिस्तान मैच: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा, ” हमारी समस्या हमेशा द्विपक्षीय क्रिकेट मैचों के साथ रही है, और मुझे नहीं लगता कि हमें बड़े टूर्नामेंटों के बहुपक्षीय हिस्से के साथ कभी कोई समस्या रही है… जो होता है उसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते. देश का मेरा हिस्सा इसका सीधा शिकार रहा है… हम सभी ने देखा कि पहलगाम में क्या हुआ. ये वास्तविक चिंताएं हैं जो हमारे पास हैं.”
September 14, 2025 16:02 IST
Ind vs Pak LIVE: टीवी तोड़कर AAP ने किया पाकिस्तान मैच का विरोध
भारत-पाकिस्तान मैच: आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारत-पाकिस्तान मैच का कड़ा विरोध करते हुए आप दफ्तर में टीवी तोड़ दिया. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के साथ पार्टी की महिला कार्यकर्ताएं भी शामिल थीं. विरोध जताने के लिए इन महिला कार्यकर्ताओं के हाथों में सिंदूर भी था. आप पार्टी लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि जब तक पाकिस्तान अपनी आतंकी गतिविधियों को बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना चाहिए.
September 14, 2025 15:50 IST
Ind vs Pak LIVE: पाकिस्तान से मैच के खिलाफ शिंदे का बयान
भारत-पाकिस्तान मैच: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले संभावित एशिया कप 2025 मैच पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “हमारा रुख पाकिस्तान के खिलाफ है.” शिंदे ने उन लोगों पर निशाना साधा जो मैच की वकालत कर रहे हैं और पूछा, “जब पहलगाम में हमला हुआ था, तब ये लोग कहां थे?” उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता किसी भी खेल से अधिक महत्वपूर्ण है.
September 14, 2025 12:53 IST
Ind vs Pak LIVE: 'भारत पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहता था- केशव प्रसाद मौर्य
भारत-पाकिस्तान मैच: बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल का मैच होने की वजह से मजबूरी में हिस्सा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहता था. मौर्य ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज सीधे नहीं होगी ये भारत सरकार का फैसला स्वागत योग्य है.’
September 14, 2025 11:26 IST
Ind vs Pak LIVE: पहलगाम अटैक में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता नाराज
भारत-पाकिस्तान मैच: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘आंतकवादी देश जो सदियों से आतंकवाद फैला रहे हैं. ओलिंपिक से बड़ा आयोजन कोई नहीं होता, लेकिन रूस में आयोजन हुआ था और अमेरिका समेत कई देशो नें उसका बहिषकार किया था. यह आयोजन मात्र धन की लालच में किया जा रहा है. पूरे देश की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है. मैं इसका विरोध करता हूं.’
September 14, 2025 11:01 IST
Ind vs Pak LIVE: विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान
भारत-पाकिस्तान मैच: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मैच खेला जाना है. वहीं, भारत में इसको लेकर विरोध हो रहा है. इन सबके बीच विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने दोनों टीमों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के मुकाबले बहुत बेहतर है. मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम यह मैच जरूर जीतेगी.’
September 14, 2025 10:44 IST
Ind vs Pak LIVE: विश्व हिन्दू रक्षा परिषद भारतीय क्रिकेटर्स के साथ
भारत-पाकिस्तान मैच: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा, ‘भारत हमेशा जीता है और भारत हमेशा जीतेगा. पहलगाम में जिस तरह से निर्दोष लोग मारे गए, उसका बदला हमारे प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान से लिया. कुछ लोग मैच का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विश्व हिंदू रक्षा परिषद का मानना है कि अगर हम नहीं खेलेंगे, तो दुनिया को कैसे पता चलेगा कि भारत में पाकिस्तान को एक ही बार में हराने की क्षमता है. हम अपने भारतीय क्रिकेटरों के साथ खड़े हैं.’
September 14, 2025 09:46 IST
Ind vs Pak LIVE: क्रिकेट मैच की बात आई तो रन आउट हो गए- ओवैसी
भारत-पाकिस्तान मैच: भारत-पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार 14 सितंबर 2025 को एशिया कप के तहत क्रिकेट मैच खेला जाना है. इस बीच इसपर सियासत गर्मा गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता तो ये क्रिकेट मैच क्यों? हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने आगे कहा कि देशभक्ति पर बड़ा-बड़ा भाषण और ज्ञान देते हैं, पर जब क्रिकेट मैच की बात आई तो रन आउट हो गए.
September 14, 2025 09:41 IST
Ind vs Pak LIVE: बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों पर सरकार के रुख का पालन कर रहा: अरुण धूमल
भारत-पाकिस्तान मैच: आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़े तनाव के बीच बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों पर सरकार के रुख का सख्ती से पालन कर रहा है. मई में सीमा संघर्ष बढ़ने के बाद जब भारत ने पहलगाम में एक कायराना हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में आतंकी ढांचों पर हमले किए थे, दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पहली बार दुबई में भिड़ेंगे. धूमल ने कहा, ‘सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेंगे और केवल बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे. हम केवल सरकार की सलाह का पालन कर रहे हैं.
September 14, 2025 09:39 IST
Ind vs Pak LIVE: हमारे देश में क्रिकेट एक भावना है - दिलीप घोष
भारत-पाकिस्तान मैच: आज एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘कांग्रेस के राज में भी मैच होते थे. कुछ लोग क्रिकेट को लेकर राजनीति करते हैं. पाकिस्तान के साथ मैच होता है, तो उनका देशप्रेम जग जाता है. हमें पाकिस्तान से लड़ना है. हमने उनसे अपनी जमीन पर मुकाबला किया और उन्हें हराया. हमने उन्हें पाकिस्तान में घुसकर हराया. हम उन्हें विदेशी धरती पर भी हराएंगे. हमारे देश में क्रिकेट एक भावना है.’
September 14, 2025 08:25 IST
Ind vs Pak LIVE: ऑपरेशन सिंदूर बेकार लगता है - पहलगाम हमले में पिता-भाई को खोने वाले सावन बोले
भारत-पाकिस्तान मैच: पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी क्रिकेट मैच के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि जब उन्हें यह खबर मिली तो परिवार बहुत परेशान था. हमले में अपने पिता और भाई को खोने वाले सावन परमार ने मैच पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लग रहा है. उन्होंने कहा कि जब हमें पता चला कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच आयोजित किया जा रहा है, तो हम बहुत परेशान हुए. पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं रहना चाहिए. अगर आप मैच खेलना चाहते हैं, तो मेरे 16 साल के भाई को वापस लाएं, जिसे इतनी सारी गोलियां लगीं. सावन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है.
September 14, 2025 07:38 IST
Ind vs Pak LIVE: भारत-पाकिस्तान मैच पर मनोज तिवारी का बड़ा बयान
भारत-पाकिस्तान मैच: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेलेगी, लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेगी. वे विश्व कप में भी खेले हैं. ऐसे कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों के अपने नियम होते हैं, जिनका पालन करना होता है.’
September 14, 2025 06:50 IST
Ind vs Pak LIVE: भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध में उतरे असदुद्दीन ओवैसी
भारत-पाकिस्तान मैच: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिद्वंद्वी देश के साथ क्रिकेट मैच खेलने के फैसले पर सवाल उठाया और सरकार से जान-माल के नुकसान की तुलना में इससे होने वाले आर्थिक लाभ पर जवाब मांगा. ओवैसी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उन सभी से मेरा सवाल है कि क्या आपके पास पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने से इनकार करने का अधिकार नहीं है, जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों का धर्म पूछा और उन्हें गोली मार दी.
September 14, 2025 06:32 IST
Ind vs Pak LIVE: विरोध के बीच टीम इंडिया के अनोखे फैन में उत्साह
भारत-पाकिस्तान मैच: पेशे से आईटी प्रोफेशनल और अपनी तिरंगा कलर की दाढ़ी के लिए मशहूर भारतीय क्रिकेट के सुपरफैन शांति प्रिय गोयल रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत यह मैच ज़रूर जीतेगा. कागज़ों पर और मैदान पर भी, हम काफ़ी मज़बूत हैं और हमारे पास अच्छे स्पिनर भी हैं.’
VIDEO | An IT professional by trade, Indian cricket superfan Shanti Priya Goyal, known for his trademark tri-coloured beard, is rallying behind the Indian team ahead of their clash against arch-rivals Pakistan on Sunday. He said: “India will definitely win the match. On paper and… pic.twitter.com/xI34Tl1qAW
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2025
September 14, 2025 06:22 IST
Ind vs Pak LIVE: 'पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश के साथ एशिया कप में क्रिकेट खेलना निंदनीय'
भारत-पाकिस्तान मैच: एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले से पहले हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दावा किया कि विवाद होने के बावजूद दुश्मन के साथ क्रिकेट मैच खेला जाना केंद्र के दोहरे मापदंड को स्पष्ट करता है. बहुप्रतीक्षित एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में आमने-सामने होंगे. नेगी ने कहा कि यह अजीब बात है कि ऐसे समय में जब भारतीय सेना के जवान देश के लिए बलिदान दे रहे हैं और सीमा के उस पार से गोलीबारी में भारतीय नागरिक मारे जा रहे हैं, तब भी हम दुश्मन के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.
September 14, 2025 05:38 IST
Ind vs Pak LIVE: विरोध का BCCI पर भी असर!
लगता है कि BCCI ने सोशल मीडिया पर चल रहे बहिष्कार अभियान को गंभीरता से लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के ज्यादातर अधिकारियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ग्रुप ए मैच से दूरी बनाने का फैसला किया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी अभी तक दुबई नहीं पहुंचा है. जबकि जब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में हुआ था, तब बीसीसीआई के सभी शीर्ष अधिकारी वहां मौजूद थे.