Last Updated:May 28, 2025, 16:12 IST
झुंझुनूं के मंडावा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है. निखिल नामक युवक पर लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का आरोप है. घटना 10 दिन पुरानी है लेकिन ...और पढ़ें

लाइसेंस मिलते ही बारात में आठ राउंड की फायरिंग (इमेज- फाइल फोटो)
शेखावाटी का प्रमुख जिला झुंझुनूं इन दिनों एक सनसनीखेज घटना को लेकर सुर्खियों में है. मंडावा थाना क्षेत्र के तेतरा पंचायत के श्योपुरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक, जिसका नाम निखिल बताया जा रहा है, कथित तौर पर लाइसेंसी पिस्टल से सात राउंड हवाई फायर करता दिखाई दे रहा है. इस मामले में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा द्वारा हाल ही में जारी किए गए हथियार लाइसेंस पर सवाल उठ रहे हैं. मंडावा पुलिस ने 19 मई को FIR दर्ज की थी लेकिन 10 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
मामला 11 मई का है, जब श्योपुरा गांव में निखिल के चचेरे भाई की शादी के दौरान बारात रवाना हो रही थी. वायरल वीडियो में दिखता है कि डीजे पर नाच रही परिवार की महिलाओं के बीच दो युवक हवाई फायरिंग कर रहे हैं. एक युवक एक राउंड और दूसरा, जिसे निखिल बताया जा रहा है, सात राउंड फायर करता दिख रहा है. इसके अलावा, 9 मई का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पिस्टल लेकर डीजे पर नाच रहा है. स्थानीय निवासी ने इस वीडियो के आधार पर मंडावा थाने में शिकायत दर्ज कराई. मंडावा थाना SHO रामनिवास ने पुष्टि की कि FIR दर्ज की गई है और वीडियो की जांच चल रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
विवादों में आए कलेक्टर साहब
इस मामले ने जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को विवादों में ला दिया है क्योंकि दावा किया जा रहा है कि निखिल को हाल ही में उनके द्वारा हथियार लाइसेंस जारी किया गया था. मुख्य सचिव के निर्देश पर संभागीय आयुक्त, जयपुर, जिले में हथियार लाइसेंसों की जांच कर रहे हैं. यह संयोग नहीं कि लाइसेंस मिलने के महज 10-15 दिन बाद ही निखिल कथित तौर पर हवाई फायरिंग करता दिखा. इससे लाइसेंस देने की प्रक्रिया और पृष्ठभूमि जांच पर सवाल उठ रहे हैं. निखिल का परिवार राजनैतिक रूप से प्रभावशाली है; उसकी मां सरिता पूर्व में कांग्रेस से पंचायत समिति सदस्य रह चुकी है और वह स्वयं सुजानगढ़ में अपने पिता नरेंद्र सिंह के बीएड कॉलेज का प्रबंधन करता है. इस राजनैतिक रसूख के कारण पुलिस की सुस्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं.
नहीं हुई कोई कार्यवाई
पुलिस की निष्क्रियता ने स्थानीय लोगों में नाराजगी पैदा की है. ग्रामीण रमेश शर्मा कहते हैं, “10 दिन पहले FIR दर्ज हो चुकी, वीडियो भी उपलब्ध है, फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या प्रभावशाली लोग कानून से ऊपर हैं?” सामाजिक कार्यकर्ता अनिता चौधरी ने कहा, “हथियार लाइसेंस देने से पहले कड़ी जांच होनी चाहिए. अगर लाइसेंसधारी ही गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करेंगे, तो आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी.” भारतीय दंड संहिता (IPC) और आर्म्स एक्ट के तहत हवाई फायरिंग गैर-कानूनी है और इसके लिए सजा का प्रावधान है. 2016 में झुंझुनूं में ही अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिससे पता चलता है कि क्षेत्र में हथियारों का दुरुपयोग कोई नई बात नहीं है.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें