Last Updated:April 02, 2025, 20:55 IST
Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया और लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी इच्छा पूरी ...और पढ़ें

लोक सभा में वक्फ संशोधन बिल पर गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन,
हाइलाइट्स
गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष को घेरा.अमित शाह ने लालू यादव का जिक्र कर विपक्ष पर निशाना साधा.गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- विधेयक जमीनों को सुरक्षा प्रदान करेगा.नई दिल्ली. वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लोकसभा में चर्चा जारी है. इस विधेयक को लेकर सत्ताधारी एनडीए पक्ष जहां एकजुट दिख रहा है, वहीं विपक्ष भी प्रतिकार करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहा. इस बीच सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने भी चर्चा में भाग लेते हुए अपना संबोधन दिया. इस दौरान कई मौकों पर उन्होंने तथ्यों और तर्कों से विपक्ष पर करारा प्रहार किया.इसी क्रम में उन्होंने एक मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का भी नाम लिया और इसके आधार पर विपक्ष को जबरदस्त तरीके से घेरा. इतना ही नहीं अमित शाह ने विपक्ष की ओर संकेत करते हुए यह कहा कि इन्होंने लालू प्रसाद यादव की इच्छा तो पूरी नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लालू प्रसाद जी की इच्छा पूरी कर दी.
दरअसल, अमित शाह वक्फ बोर्ड की मनमानियों का जिक्र करते हुए आरजेडी के एक सदस्य की ओर इशारा किया और कहा कि आरजेडी के सारे सदस्य बोले, लेकिन लालू जी का एक कथन बताता हूं जो इसी सदन में कहा गया था. अमित शाह ने लालू यादव को कोट करते हुए कहा, ”देखिए कानून बनाना चाहिए बहुत कड़ा. सारी जमीनें हड़प लीं. चाहे सरकारी हों या गैर उसमें काम करने वाले लोग हों. सब कुछ बेच दिया है. प्राइम लैंड. ऐसा नहीं है कि कोई खेती वाली जमीन हो. पटना के डाक बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, सब पर अपार्टमेंट बन गया है. सब लोगों ने लूट-लाट लिया है. आगे से… खैर आज तो लाइए, इसको पास हम लोग करते हैं संशोधन आपका. लेकिन आगे से कड़ाई के साथ जो भी प्रक्रिया बना रहे हैं, लेकिन चाहते हैं कि एक कड़ा कानून लाइए और चोरी करने वालों को सलाखों के पीछे भेजिये.” इसके बाद अमित शाह ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि- लालू प्रसाद यादव की इच्छा तो इन्होंने पूरी नहीं की, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उनकी इच्छा पूरी कर दी.
बता दें कि अमित शाह ने तब कई सदस्यों की ओर से सदन में कही गई बातें कोट कीं और कहा कि पारदर्शिता से क्यों डरना है. आपने तो कर दिया था कि उसके ऑर्डर को कोर्ट में कोई चैलेंज ही नहीं कर सकता.पूरा संविधान वहीं समाप्त कर दिया था. हम तो कहते हैं कि कोर्ट में कोई भी चैलेंज कर सकता है. कोर्ट के फोरम से बाहर करने का पाप कांग्रेस ने किया था. अमित शाह ने कहा कि ये बिल जमीनों को सुरक्षा प्रदान करेगा. किसी की जमीन घोषणा मात्र से वक्फ प्रॉपर्टी नहीं बनेगी. पुरातत्व विभाग, आदिवासी भाइयों की जमीन, आम नागरिकों की जमीन सुरक्षित हो जाएगी.
First Published :
April 02, 2025, 20:55 IST