Last Updated:May 19, 2025, 17:45 IST
ARMY CHIEF VISITS LONGEWALA: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में इंटीग्रेशन ने पाक के होश उड़ा दिए. सैकड़ो की तादाद में पाक ने ड्रोन हमले किए, अपग्रेडेड एयर डिफेंस सिस्टम के हर हमले को नाकाम कर दिया. गर्मियों की भ...और पढ़ें

भारत पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचे सेना प्रमुख
हाइलाइट्स
सेना प्रमुख ने लॉन्गेवाला में सैनिकों से मुलाकात की.ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाक के हमले नाकाम किए.सेना प्रमुख ने सैनिकों के साहस और समर्पण की सराहना की.ARMY CHIEF VISITS LONGEWALA: ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया. इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने लद्दाख से लेकर गुजरात तक ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने किसी भी हमले को सफल नहीं होने दिया. सेना प्रमुख ने भारतीय सेना और अन्य सेवाओं के सैनिकों की वीरता की सराहना करने के लिए खुद राजस्थान के भारत-पाक सीमा पर लॉन्गेवाला के फॉर्वर्ड पोस्ट का दौरा किया. वहां उन्होंने भारतीय सेना, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की. यह वही बॉर्डर है जहां 1971 में सिर्फ एक कंपनी के 120 जवानों ने 200 पाकिस्तानी सैनिकों और 35 से ज्यादा टैंकों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था.
इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी नाकाम किया पाक को
जैसलमेर से लेकर कच्छ तक फैले रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय सेना, वायुसेना और BSF ने मिलकर दुश्मन की गतिविधियों को नाकाम किया. जिस तेजी और समन्वय से कार्रवाई की गई, उसने पाक के हमले को विफल कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने सर्विलांस उपकरणों और एयर डिफेंस प्रणालियों की तेजी से तैनाती की. इस पूरी कार्रवाई में वायुसेना और BSF की सक्रिय भूमिका रही. इसी के चलते ना तो किसी सैन्य संस्थान और ना ही सिविलियन एरिया पर पाकिस्तानी हमला सफल हुआ. सेना के कोणार्क कोर के सैनिकों से बातचीत के दौरान सेनाध्यक्ष ने जोशभरी आवाज में सबको कहा “शाबाश!” उन्होंने रेगिस्तानी क्षेत्र में दुश्मन ड्रोन घुसपैठ को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने के लिए सैनिकों की सतर्कता और साहस की खास तौर पर सराहना की.
ग्राउंड जीरो पर जाकर सेना का मनोबल बढ़ाया
पाकिस्तान पर अटैक के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे. पीएम ने वहां जाकर सभी अधिकारियों और वायुसैनिकों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया था. उसी जमीन से पीएम ने अपने संबोधन में पाक को कड़ा संदेश भी दिया था. इसके अलावा पाक के झूठ का पर्दाफाश भी किया था. पाक ने झूठा दावा किया था कि उसने भारतीय सेना के S-400 को हिट किया. पीएम ने उस S-400 के सामने खड़े होकर सबको संबोधित किया था. उसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर और भुज जाकर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिकों से मिले. सेना प्रमुख एलओसी के पास सेना की यूनिट भी गए और सभी को उनके बेहतरीन काम के लिए शाबाशी दी. चूंकि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है, लिहाजा इस तरह के दौरे और मुलाकातें सेना के मनोबल को और बढ़ा देती हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें