लो जी, कर लो कुंभ स्‍नान की तैयारी, रुकने की नहीं होगी टेंशन, रेलवे का इंतजाम

1 week ago

नई दिल्‍ली. प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने वाला है. तमाम लोगों ने तैयारी भी कर ली होगी, कई तो रिजर्वेशन भी करा चुके होंगे. लेकिन ज्‍यादातर को एक चिंता जरूर होगी कि उस दौरान प्रयागराज में रुकने के लिए मारमारी होती है. ऐसे में रुकेंगे कहां? तो बता दें कि ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे खास इंतजाम करने जा रहा है. स्‍टेशनों परिसर में ही रुकने की व्‍यवस्‍था की जा रही है. आइए जानें रेलवे का प्‍लान.

महाकुंभ में इस बार पिछले साल की तुलना में दोगुना लोगों के पहुंचाने की संभावना है. पिछले साल 24 करोड़ के आसपास पहुंचे थे, लेकिन इस बार 50 करोड़ लोगों के हिसाब से तैयारी की जा रही है. संबंधित एजेंसियों के साथ भारतीय रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. देश के कोने-कोने से लोगों को प्रयागराज लाने के अलावा रुकने की भी व्‍यवस्‍था की जा रही है.

टिकट लेकर ट्रेन में हुए सवार, अचानक मची कोच में भगदड़, जंगल में थम गए पहिए, वजह परेशान करने वाली, आप भी जानें

रेल मंत्रालय के अनुसार दूर-दूर से आ रहे यात्रियों के स्‍टेशन परिसर में आराम करने के लिए स्‍लपिंग पॉड लगाए जा रहे हैं. ये पॉड प्रयागराज के सभी स्‍टेशनों में लगाए जाने की तैयारी है. जिसमें सुविधााओं का पूरा ख्‍याल रखा जाएगा. लैपटाप मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट और रीडिंग लाइन का भी इंतजाम होगा. जिससे यात्री आराम करने के दौरान मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कर सकता है. इनकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन की जा सकती है.

ये भी होंगे इंतजाम

रोजाना पहुंचाने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज मण्डल द्वारा टिकट वितरण, एक्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग हाल, खानपान, सुरक्षा, लाइट, पानी, जनसुविधा, टिकट के लिए क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा, सर्कुलेटिंग एरिया यात्री सुविधाओं को विकसित किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए कलर कोडिंग टिकट, दिशावार और यात्रा के अनुसार गेट से प्रवेश, यात्रियों को टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, सही गाड़ी की जानकारी देना, यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म से गाड़ी तक भेजने की सुविधा दी जाएगी. साथ ही यात्रियों के लिए प्‍लेटफार्म पर कुंभ समाप्ति तक रोजाना सांस्‍कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

Tags: Allahabad news, Indian railway, Indian Railway news

FIRST PUBLISHED :

November 11, 2024, 10:00 IST

Read Full Article at Source