Last Updated:September 02, 2025, 21:28 IST
ठाणे. लोकल ट्रेन में एक लावारिस बैग देखते ही यात्रियों की हालात खराब हो गई. हालांकि किसी को नहीं पता था कि बैग के अंदर क्या है? हर कोई अपना-अपना अंदाजा लगा रहा था. इस बीच किसी ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना दी तो वो दौड़े-दौड़े कोच में पहुंचे. यहां यात्री जीआरपी वालों की कार्रवाई देखने के लिए जुट गए और जैसे ही बैग खोला गया तो हर कोई हैरान रह गया. जानें आखिर बैग में क्या था....

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला द्वारा लोकल ट्रेन में छोड़ा गया. इसके बाद कुछ यात्रियों ने कोच में उस बैग को देखा तो इसकी सूचना जीआरपी को दी.

जब जीआरपी की टीम सूचना के आधार पर लोकल ट्रेन के कोच में पहुंची तो उसे वहां एक बैग दिखा जिसके आसपास भीड़ जमा थी. जीआरपी ने भीड़ को वहां से हटाकर बैग खोला है.

जीआरपी की टीम ने जब बैग खोला तो उसके अंदर से चमचमाती चीज निकली. जिसमें 2.6 लाख रुपये के सोने का आभूषण थे. इस बैग के खुलते ही आसपास लोगों ने माथा पकड़ लिया यार किस्मत ने तो धोखा दे दिया. काश ये बैग मुझे मिल गया होता.

जीआरपी ने बताया कि विक्रोली निवासी देवयानी कुलकर्णी ने 31 अगस्त की सुबह बदलापुर जाने वाली ट्रेन में सवार हुईं और कल्याण स्टेशन पर उतरते समय उन्होंने महसूस किया कि उन्होंने ट्रेन में 80 ग्राम सोने का बैग छोड़ दिया है.

कुलकर्णी ने कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में संपर्क किया, जहां एक मामला दर्ज किया गया.

जीआरपी ने बताया कि बाद में एक व्यक्ति ने बदलापुर स्टेशन पर एक लावारिस बैग देखा और उसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी.

रेलवे पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई में मालिक का पता लगाया गया और बैग को आभूषण के साथ सुरक्षित रूप से वापस कर दिया गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।