Last Updated:July 28, 2025, 20:22 IST
MP Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पाकिस्तान को चीन और अमेरिका से मिल रही सैन्य ताकत पर स्पष्टीकरण मांगा. कश्मीर में आतंकी हमलों पर भी सवाल उठाए.

पूर्णिया: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया भाषण पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने रक्षा मंत्री से सवाल किया कि पाकिस्तान को चीन और अमेरिका से कितनी सैन्य ताकत मिल रही है, इस पर स्पष्टीकरण दिया जाए. यादव ने कश्मीर में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए सरकार की सुरक्षा नीतियों पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.
चार आतंकी अब तक क्यों नहीं पकड़े गए?
पप्पू यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के हमलावरों को अब तक न पकड़े जाने पर सरकार की क्षमता पर संदेह व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “वे चार आदमी आज कहां हैं? यदि पिछले 1 महीने में हम उन्हें नहीं पकड़ सके तो इसका मतलब देश किसी सुरक्षित हाथों में नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के 100 सैनिकों के सामने भी पाकिस्तान नहीं टिकेगा, लेकिन असली मुद्दा चीन द्वारा पाकिस्तान को नई तकनीक और समर्थन देना है, जिस पर सरकार बात नहीं कर रही है.
चीन के समर्थन पर चिंता और विदेश नीति पर सवाल
सांसद ने चीन के बढ़ते समर्थन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस महत्वपूर्ण पहलू पर कोई चर्चा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, “सच्चाई कहीं दिखाई नहीं दी। सच बोलने की हिम्मत होनी चाहिए. पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और देश की सुरक्षा के मुद्दों पर भी असफलता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “देश के सवाल पर सरकार और विदेश नीति के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफल नहीं रहे हैं.
धारा 370 पर भी साधा निशाना
यादव ने धारा 370 को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतने दिनों में सरकार के पास धारा 370 के अलावा कोई मुद्दा नहीं रहा है, और धारा 370 हटाए जाने के बाद ही कश्मीर में हमले बढ़े हैं और कश्मीर असुरक्षित रहा है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें