Live now
Last Updated:April 03, 2025, 09:02 IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है. इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में बहुमत के लिए 118 सांसद चाहिए, एनडीए के पास 11...और पढ़ें

वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा.
Waqf Board Amendment Bill In Rajyasabha: बीती रात लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. इस विधेयक पर करीब 12 घंटे तक चर्चा चली. इस दौरान तमाम पक्ष और विपक्ष के तमाम वक्ताओं ने अपनी बात रही और कई अन्य संशोधन सुझाए गए. लंबी चर्चा के बाद देर रात इसे विधेयक को 232 के मुकाबले 288 मतों से पारित कर दिया गया. यानी इस विधेयक के पक्ष में 288 मत पड़े. विपक्ष में 232 मत पड़े. अब इस विधेयक को गुरुवार को ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में इस वक्त 234 सदस्य हैं. जम्मू-कश्मीर की चार सीटें खाली हैं. इसमें बहुमत के लिए 118 सांसद चाहिए. बीजेपी के पास उसके अपने 96 सांसद हैं और एनडीए के सहयोगियों के साथ कुल संख्या 113 तक पहुंचती है. इसमें जेडीयू के 4, टीडीपी के 2, और अन्य छोटे दलों के सांसद शामिल हैं. इसके अलावा छह मनोनीत सदस्य हैं, जो आमतौर पर सरकार के पक्ष में वोट करते हैं. इससे एनडीए की ताकत 119 हो जाती है जो बहुमत से दो ज्यादा है. अगर कुछ सांसद गैरहाजिर रहते हैं या विरोध में वोट करते हैं तो सरकार के लिए मुश्किल हो सकती है.
दूसरी ओर विपक्ष में कांग्रेस के पास 27 सांसद हैं. अन्य विपक्षी दलों के पास 58 सदस्य हैं. इस तरह राज्यसभा में कुल विपक्षी सांसदों की संख्या 85 तक पहुंचती है. यानी सारा दारोमदार बीजेडी और वाईएसआर के रुख पर टिका है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने कई मौकों पर सरकार का साथ दिया था. लेकिन, इन दोनों के राज्यों आंध्र प्रदेश और ओडिशा में राजनीतिक स्थित बदल गई है. ये दोनों पार्टियां अपने-अपने राज्यों में भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के हाथों सत्ता से बाहर हुई हैं.
First Published :
April 03, 2025, 09:02 IST