Live now
Last Updated:March 02, 2025, 08:05 IST
PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. रविवार को सुबह वानतारा पहुंच गए हैं. वहां पर उनका स्वागत मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने किया. वह वहां वन्यजीव संरक्षण परियोजना का दौरा किया. ...और पढ़ें

वनतारा में पीएम मोदी मुकेशअंबानी और परिवार ने उनका स्वागत किया.
जामनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार रात दिल्ली से सीधे जामनगर पहुंचे थे. आज सुबह ही पीएम मोदी जामनगर के सर्किट हाउस में रात को आराम करने के बाद वानतारा पहुंचे चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर एक बजे तक जामनगर के वनतारा का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज वनतारा में ही दोपहर का भोजन भी करेंगे. इसके बाद सोमनाथ के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना व दर्शन करने जाएंगे.
आपको बता दें कि वनतारा परियोजना में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों, अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन), विश्व वन्यजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ), जीजेडआरआरसी और एसीटीपी जैसे संगठनों के साथ मिलकर जानवरों के लिए काम किया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में इस कार्यक्रम ने 200 से अधिक हाथियों के साथ-साथ हजारों अन्य जानवरों, सरीसृपों और पक्षियों को बचाया है. गैंडे, तेंदुए और मगरमच्छ जैसी प्रमुख प्रजातियों का पुनर्वास किया जा रहा है.
PM Modi Vantara Visit: पूरा गुजरात पीएम के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा
PM Modi Vantara Visit: गुजरात के मंत्री मुलुभाई बेरा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जामनगर आ रहे हैं और पूरा शहर उनके स्वागत के लिए उत्साहित है. वह जामनगर और सौराष्ट्र की बहुत परवाह करते हैं और नियमित रूप से यहां आते हैं. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।. जामनगर और द्वारका जिले प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित हैं. वह कल सुबह जामनगर में वंटारा का दौरा करेंगे, जिसके बाद वह गिर जिले में सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे.’
PM Modi Vantara Visit: वनतारा के बाद पीएम मोदी सोमनाथ जाएंगे, जानें आज का उनका पूरा शेड्यूल
PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वह आज सुबह 6:30 बजे वनतारा के दौरे पर पहुंच चुके हैं. वहां पर उनका स्वागत अंबानी परिवार ने किया. वह आज दोपहर 1.00 बजे तक वनतारा में ही रहेंगे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से सोमनाथ मंदिर दोपहर 2:15 बजे पहुंचेंगे. 30 मिनट तक सोमनाथ महादेव के दर्शन और पूजा करने के बाद पीएम मोदी सोमनाथ में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. शाम को 4.00 बजे सोमनाथ से सासणगीर पहुंचेंगे. वहां, सासण के सिंह सदन मे पीएम की अध्यक्षता मे वन विभाग के अधिकारीओ के साथ बैठक होगी. पीएम नरेंद्र मोदी सासण के सिंह सदन में ही रात्रि विश्राम करेंगे. फिर अगले दिन 3 मार्च सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे तक जंगल सफारी की विजिट करेंगे. जंगल सफारी भ्रमण के बाद वन विभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. दोपहर को 12.00 बजे गिर हेलीपैड से राजकोट पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे राजकोट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
PM Modi Vantara Visit: 3000 एकड़ में फैला है वनतारा
PM Modi Vantara Visit: वनतारा में भारत और दुनिया भर में घायल, दुर्व्यवहार और लुप्तप्राय जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक व्यापक पहल है. गुजरात में रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी परिसर के हरित क्षेत्र में 3000 एकड़ में फैले वंतारा का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर संरक्षण प्रयासों को बढ़ाने का कार्यक्रम है. पशु देखभाल और कल्याण के क्षेत्र में अग्रणी विशेषज्ञों के साथ काम करते हुए, वनतारा ने 3000 एकड़ के विशाल स्थल को एक प्राकृतिक, समृद्ध, हरे-भरे और हरे-भरे आवास में बदल दिया है, जो बचाए गए जानवरों के लिए एक जंगल जैसा है.
Location :
Ahmadabad,Gujarat
First Published :
March 02, 2025, 07:14 IST