वनतारा में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, वन्यजीवों के इलाज और देखरेख का प्रबंध देखा

6 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 3000 एकड़ में फैले दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक वन्यजीव संरक्षण केंद्र 'वनतारा' का दौरा किया. वनतारा को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सोच से बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा शनिवार से शुरू होकर दो दिनों तक चला.

News18 हिंदीLast Updated :March 4, 2025, 19:56 ISTEditor pictureWritten by
  Rakesh Singh

01

X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 3000 एकड़ में फैले दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक वन्यजीव संरक्षण केंद्र 'वनतारा' का दौरा किया.

02

X

हाल ही में, वनतारा को गुरुवार, 27 फरवरी 2025 को भारत सरकार द्वारा 'प्राणि मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मानित किया गया, जो वन्यजीव श्रेणी में भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार है.

03

X

यह पुरस्कार अनंत अंबानी को दिया गया है. अनंत अंबानी की दूरदर्शी सोच के कारण वनतारा केवल एक चिड़ियाघर नहीं है, बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है.

04

X

गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा को उनके अत्याधुनिक हाथी देखभाल केंद्र के लिए यह पुरस्कार मिला है, जो 240 से अधिक बचाए गए हाथियों को सुरक्षित और समृद्ध वातावरण प्रदान करता है.

05

X

वनतारा में तेंदुए, बाघ, मगरमच्छ, दरियाई घोड़े और अन्य जानवर भी हैं, जिनमें से अधिकांश को घायल अवस्था में बचाया गया था और अब उनका वनतारा में बेहतरीन इलाज हो रहा है.

Read Full Article at Source