विक्षोभ ने भारत-पाक को हिला डाला, पहाड़ों पर जलजला, तो दिल्ली में जमकर बारिश

10 hours ago

Last Updated:March 01, 2025, 05:52 IST

Rainfall Alert: पूरे देश के मौसम का हाल बुरा है. पहाड़ों पर बर्फबारी तो नीचली और मैदानी भागों में बारिश हो रही है. मार्च का पहला दिन है और देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई. दिल्ली एनसीआर में भी देर रात से रह...और पढ़ें

विक्षोभ ने भारत-पाक को हिला डाला, पहाड़ों पर जलजला, तो दिल्ली में जमकर बारिश

मौसम का बिगड़ा रूप- पहाड़ों से मैदान में बारिश ही बारिश.

हाइलाइट्स

दिल्ली-NCR में लगातार बारिश हो रही है.उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बर्फबारी की संभावना.पंजाब, हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश.

Rainfall Alert: पूरे देश में मौसम बड़ा करवट बदला है. जैस-जैसे पारा चढ़ रहा था, तभी मौसम ने करवट बदल लिया. उत्तर भारत में मौसम सुहाना हो चुका है. मगर पहाड़ों पर स्थिति खतरे वाली बनी हुई है. मौसम विभाग की माने तो पहाडों पर जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड के बद्रीनाथ हिस्खलन होने कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. सड़कों पर गाड़ियां तैरती हुई दिख रही थी. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं. वहीं, आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इसी दौरान दक्षिण भारत के कई जगहों पर पारा आसमान छू रहा है. शुक्रवार को केरल के कून्नूर एयरपोर्ट पर 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

राजस्थान और पाकिस्तान से सटे इलाके पश्चिमी विक्षोभ से बने स्थिति की वजह एक लोअर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. शुक्रवार की शाम और देर रात से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही बारिश ने विकेंड पर मौसम तो सुहाना कर ही दिया है, साथ ही दिन के समय तेज हवाएं ठंड को और भी बढ़ा सकती हैं. जहां तक किसी को अनुमान नहीं था कि दिल्ली में वापस पारा गिरेगा, मौसम ने सबको चौंका दिया है. दिल्ली स्थित पार्लियामेंट हाउस, साउथ ब्लॉक सहित कई इलाकों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हैं.

पहाड़ों के के लिए बैड न्यूज
मौसम विभाग ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज, कल और परसों यानी कि 1, 2, 3 मार्च तक बारिश के साथ-साथ बर्फबारी के तेज आंधी भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज रफ्तार की आंधी के साथ निचली इलाकों में बारिश और ऊंचाई पर जमकर बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 2 से 4 मार्च तक, उत्तराखंड में 3 से 4 मार्च तक जमकर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर स्थिति बेकाबू हो सकती है.

कहां-कहां कैसा हालात?
दिल्ली में शुक्रवार रात से ही बारिश हो रही है. साथ ही सटे हुए नोएडा में बारिश की वजह से मौसम शानदार बना हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब हरियाणा में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ पूरे उत्तर भारत के मैदानी भागों में बारिश का असर देखने को मिलेगा. साथ ही इन राज्यों में 3 से 4 मार्च तक बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश के साथ-साथ 30 से 40 kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. आज काफी तेज रफ्तार की बारिश के साथ-साथ हवाओं का सामना कर पड़ सकता है. इसलिए मौसम का हाल जानकार ही घर से बाहर निकलें.

कुछ राज्यों के हाल-
-हरियाणा- आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओला भी गिरने की संभावना. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
– हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम का रौद्ररूप देखने को मिलेगा. साथ ही जमकर बर्फबारी होगी.
– उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं.
– तामिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भी 2 मार्च तक बिजली के गर्जन के साथ बारिश होने संभावना.
– केरल में आज और कल तेज तूफान के बारिश की संभावना है.
– ओडिशा और पश्चिम बंगाल में किसी प्रकार के मौसमी घटना का अलर्ट नहीं है.
– नॉर्थ ई्सट इंडिया के राज्यों- असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हैं.

First Published :

March 01, 2025, 05:52 IST

homenation

विक्षोभ ने भारत-पाक को हिला डाला, पहाड़ों पर जलजला, तो दिल्ली में जमकर बारिश

Read Full Article at Source