विदेश की धरती पर रखा ही था कदम, सामने आ खड़ी हुई अनचाही ‘बला’, खेला ऐसा 'खेल'

3 weeks ago

News18 हिंदी - राष्ट्र

विदेश की धरती पर रखा ही था कदम, अचानक सामने आ खड़ी हुई अनचाही ‘बला’, खेला ऐसा खेल, पल भर में बिखर गई जिंदगी

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

विदेश की धरती पर रखा ही था कदम, अचानक सामने आ खड़ी हुई अनचाही ‘बला’, खेला ऐसा खेल, पल भर में बिखर गई जिंदगी

Airport News: राकेश ने विदेश की धरती पर अपना पहला कदम रखा ही था, तभी उसका सामना एक ऐसी अनचाही बला से हो गया, जिसने उसके सपनों को पल भर में न केवल चकना चूर कर दिया, बल्कि उसको सलाखों के पीछे तक पहुंचा दिया. दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के भागलपुर जिले के अंतर्गत आने वाले कमलचक गांव के राकेश से जुड़ा हुआ है. राकेश लंबे अर्से से बेहतर जिंदगी की तलाश में बहरीन जाना चाहता था.

पासपोर्ट और वर्क वीजा का इंतजाम होने के बाद राकेश कोचीन एयरपोर्ट से बहरीन के लिए रवाना हो गया. अगली सुबह राकेश अपने सपनों के शहर बहरीन में था. लेकिन, उसे यह नहीं पता था कि एक अनचाही बला उसका वहां इंतजार कर रही है. बहरीन एयरपोर्ट पर डॉक्‍यूमेंट की स्क्रूटनी के दौरान इमिग्रेशन ऑफिसर ने पाया कि राकेश के पासपोर्ट में लगा वर्क वीजा फेक है, जिसके बाद इमिग्रेशन ऑफिसर ने राकेश को उल्‍टे पैर भारत भेजने का फैसला कर लिया.

विदेश की घरती पर रखा ही था कदम, अचानक सामने आ खड़ी हुई अनचाही ‘बला’, खेला ऐसा खेल कि पल भर में बिखर गई जिंदगी | Rakesh of Bhagalpur deported from Bahrain by Immigration Bureau and then arrested at IGI Delhi airport due to fake work visaIGI Airport, Delhi Airport, Bahrain visa, jobs in Bahrain, fake visa, how to identify fake visa, airport news, Delhi airport news, Bhagalpur news, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली एयरपोर्ट, बहरीन का वीजा, बहरीन में नौकरी, फेक वीजा, कैसे पहचाने फेक वीजा, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, भागलपुर न्‍यूज,<br/><figcaption id=” width=”1200″ height=”900″ /> यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में पार्टियों की रौनक बनी विदेशी हसीना, पूरा करती थी सबकी ‘खास डिमांड’, अचानक सामने आया भयावह राज, फिर… खास डिमांड पूरी करने के एवज में यह विदेशी हसीना दिल्‍ली और समीपवर्ती इलाकों में होने वाली पार्टी से एक रात में लाखों रुपए बटोर कर ले जाती थी. इस हसीना की पार्टियों में डिमांड एक खास टॉफी की वजह से होती थी. कौन है यह हसीना और क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

बहरीन से डिपोर्ट किया गया राकेश
अगली उपलब्‍ध फ्लाइट से राकेश को डिपोर्ट कर भारत के लिए रवाना कर दिया गया. राकेश की मुसीबत यहीं पर खत्‍म होने वाली नहीं थी. आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होते ही एयरलाइंस सिक्‍योरिटी ने उसे ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के हवाले कर दिया. इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद राकेश को आईजीआई एयरपोर्ट के हवाले कर दिया. इमिग्रेशन ब्‍यूरो की शिकायत पर एयरपोर्ट पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318(4)/336(3)/340(2) के तहत राकेश को गिरफ्तार कर लिया.

मास्‍टरमाइंड की तलाश में छापेमारी
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, आरोपी राकेश से पूछताछ में पता चला है कि उसे विक्रमजीत सिंह नामक एक ट्रैवल एजेंट ने फर्जी वर्क वीजा उपलब्‍ध कराया था. विक्रमजीत से आरोपी की मुलाकात उसके एक जानकार अभिनंदन कुमार ने कराई थी. इस फर्जी वीजा के एवज में उसने आरोपी से 1.10 लाख रुपए वसूले गए थे. आरोपी विक्रमजीत की तलाश के लिए एक इंस्‍पेक्‍टर सुमित के नेतृत्‍व में एक स्‍पेशल टीम का गठन किया गया है.

Tags: Airport Diaries, Bhagalpur news, Delhi airport, Delhi news, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

August 23, 2024, 10:56 IST

Read Full Article at Source