Last Updated:September 09, 2025, 23:57 IST

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुने गए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन की सराहना की और कहा कि चुनाव परिणाम उनकी व्यापक स्वीकृति का संकेत है. पार्टी ने कहा कि विपक्षी खेमे के कई सांसदों ने भी ‘अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने’ के बाद उन्हें वोट दिया. राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए. इस तरह उन्होंने उम्मीद से कहीं अधिक अंतर से जीत हासिल की, जो प्रतिद्वंद्वी खेमे की ओर से ‘क्रॉस-वोटिंग’ का संकेत है.
राधाकृष्णन को वोट देने वाले सभी सांसदों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार ने 452 वोट हासिल करके उपराष्ट्रपति चुनाव जीता और उन्हें कुछ विपक्षी सांसदों का भी समर्थन मिला. उन्होंने कहा, ‘विपक्षी खेमे के लगभग 40 सांसदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन का समर्थन किया.’ उन्होंने संसद भवन परिसर में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, “हम उनके प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 09, 2025, 23:56 IST