वो कौन सा जीव है, जिसका सिर काटकर अलग कर दिया जाए, तब भी रहेगा जिंदा?

1 month ago

Ajab Gajab Knowledge: क्या आप ऐसे जीव का नाम जानते हैं, जिसका सिर काट दिया जाए, तब भी वो 1 सप्ताह तक जिंदा रह सकता है? आपको जानकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है.

News18 हिंदीLast Updated :August 1, 2024, 08:37 ISTEditor pictureWritten by
  Niranjan Dubey

01

आज हम आपको सामान्य ज्ञान से जुड़ा एक ऐसा प्रश्न पूछने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर हैरानी होगी. चूकि हर सरकारी परीक्षा में इस तरह सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे में यह सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है. वो स्टूडेंट्स, जो सामान्य ज्ञान की तैयारी कर परीक्षा में अच्छा नंबर अर्जित करना चाहते हैं. उन्हें भी इसके बारे में जानना चाहिए.

02

बता दें कि दुनिया में जितने भी जीव मौजूद हैं, उनके प्राण कंठ में ही बसते हैं. अगर उनका गला कट जाए, तो उनका जिंदा बच पाना मुश्किल है. इंसान से लेकर खतरनाक से खतरनाक जानवर भी सिर कटने के बाद जीवित नहीं रह पाता. लेकिन एक जीव ऐसा भी है, जिसका सिर उसके धड़ से अलग होने के बाद भी वो मरता नहीं है.

03

यकीन मानिए, इस सवाल को जानने के बाद आप भी सिर खुजाने लगेंगे. सोचेंगे कि वाकई में ऐसा होता है? चूकि इस तरह के सवाल सरकारी नौकरियों की तैयारी में लगे हर छात्र के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. यहां तक कि ऐसे सवाल कई बार परीक्षा के बाद होने वाले इंटरव्यू में भी पूछा जा सकता है.

04

ऐसे में आपको बता दें कि धरती पर केवल एक ही जीव है, जो अपने सिर के बिना एक सप्ताह तक जीवित रह सकता. यहां तक कि पानी के अंदर भी इसे कोई दिक्कत नहीं होगी. कई दिनों तक पानी में भी ये जिंदा रह सकता है. यह जीव अक्सर हमारे घरों में भी दिख जाता है. वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसा इस जीव की शारीरिक संरचना के कारण होता है.

05

सुनने में ये बात अजीब लगेगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है. हम जिस जीव की बात कर रहे हैं, वो आपके रसोई घर से लेकर ऑफिस तक में नजर आ जाते हैं. कई लोग उन्हें देखकर डर से चिल्ला उठते हैं. लेकिन वो अपना सिर गंवाने के बाद भी ज़िंदा रह सकता है और शायद उसके इस रूप को देखकर आप और भी डर जाएं. हम बात कर रहे हैं कॉकरोच की.

06

दरअसल, कॉकरोच को जिंदा रहने के लिए नाक से सांस लेने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि कॉकरोच अपने शरीर में मौजूद छोटे-छोटे छीद्रों से सांस लेता है. यानी कि इस जीव के शरीर में ओपन सर्कुलेटरी सिस्टम होता है.

07

ऐसे में कॉकरोच बिना सिर के सांस तो ले सकता है, लेकिन जिंदा रहने के लिए आवश्यक चीजें बिना सिर के उसके शरीर में नहीं जा सकती हैं. ऐसे में समय बीतने के साथ-साथ उसकी भूख और प्यास बढ़ती जाती है. इस तरह से लगभग 1 सप्ताह बाद उसकी मौत हो जाती है.

Read Full Article at Source