वो दिग्गज भारतीय अभिनेता, जिसने 40 साल में दिया 310 करोड़ रुपए का दान

1 month ago

नई दिल्लीः उदारता का वरदान हर किसी को नहीं मिलता. भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता ने उन लोगों को करोड़ों रुपए दान में दिए हैं जिनके पास पैसा तो है, लेकिन देने का मन नहीं होता. क्या आप जानते हैं कि वो कौन है?

Last Updated :March 12, 2025, 21:20 ISTEditor pictureWritten by
  Mohani Giri

01

ऐसा बताया गया है कि तस्वीर में दिख रहे तमिल अभिनेता ने 1953 से 1993 के बीच 40 वर्षों में लगभग 310 करोड़ रुपये दूसरों को दान कर दिए हैं.

02

उनका नाम तिलकम शिवाजी गणेशन (tilak sivaji ganesan) है जिनकी दरियादिली उनके जाने के बाद भी याद की जाती है. भले ही उनकी मौत को 23 साल बीत चुके हैं, लेकिन वे एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें तमिल सिनेमा में अभिनय का भगवान माना जाता है.

03

लोगों को पता चला कि कट्टाबोमन और सुभाष चंद्र बोस ऐसे ही थे. शिवाजी गणेशन अपने 49 साल के सिनेमाई सफर में पराशक्ति से लेकर पदयप्पा तक 288 फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं.

04

कर्ण की भूमिका निभाने वाला व्यक्ति कर्ण के रूप में रह चुका है. शिवाजी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे भक्तवत्सलम से लेकर कामराज और प्रधानमंत्री नेहरू तक को दान दिया है. उन्होंने आपदाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है और वित्तीय सहायता प्रदान की है.

05

1968 में उन्होंने त्रिची के जमाल मोहम्मद कॉलेज को 1 लाख रुपये का दान दिया. उसी वर्ष उन्होंने वेल्लोर के एक अस्पताल को 2 लाख रुपये दिये. विश्व तमिल सम्मेलन में उन्होंने अन्ना के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और तिरुवल्लुवर प्रतिमा के लिए 5 लाख रुपये का दान दिया.

06

उसी वर्ष उन्होंने कामराजा को पार्टी फंड के रूप में 3 लाख 50 हजार रुपये दिये. ऐसा बताया गया है कि शिवाजी ने 1971 के दशक में कई सहायताएं प्रदान कीं, जिनमें कोडम्बक्कम में अंबेडकर प्रतिमा के निर्माण के लिए 50,000 रुपये और वीरपांडिया कट्टाबोमन प्रतिमा के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता शामिल थी.

07

बताया गया है कि शिवाजी गणेशन ने अपने जीवनकाल में कुल 310 करोड़ रुपये या 34 लाख 6,009 रुपये दान किए हैं

08

शिवाजी ने तूफान, बाढ़, मूर्तियों और मणिमंडपम सहित विभिन्न कारणों के लिए दान देकर लोगों को आश्चर्यचकित किया है.