Last Updated:March 02, 2025, 13:59 IST
Rahul Gandhi on Shashi Tharoor Row: राहुल गांधी ने शशि थरूर के विवादित बयानों पर कांग्रेस की एकता पर जोर दिया है. उन्होंने केरल कांग्रेस की एकता की पुष्टि करते हुए नेताओं से पार्टी लाइन का पालन करने को कहा है.

शशि थरूर के बगावत पर पहली बार राहुल गांधी ने रिएक्ट किया है. (फोटो Instagram/Rahul gandhi)
हाइलाइट्स
राहुल गांधी ने कांग्रेस की एकता पर जोर दिया.थरूर के विवादित बयानों पर कांग्रेस में हलचल.राहुल ने नेताओं से पार्टी लाइन का पालन करने को कहा.Rahul Gandhi on Shashi Tharoor Row: शशि थरूर के हालिया विवादित बयानों ने कांग्रेस में हलचल मचा दी थी. कांग्रेसियों को तो ये लगने लगा था कि शशि थरूर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. लेकिन अब राहुल गांधी ने एक पोस्टर कर इन तमाम बातों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में केरल कांग्रेस की एकता पर जोर दिया है.
राहुल गांधी ने केरल के नेताओं के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वे “एकजुट” हैं और “एक ही लक्ष्य” की ओर बढ़ रहे हैं. दरअसल, थरूर के केरल में स्टार्ट-अप की तारीफ करने पर विवाद खड़ा हो गया था. थरूर ने सफाई दी थी कि उनका इरादा सीपीएम सरकार की तारीफ करना नहीं था, लेकिन सीपीएम ने इसे कांग्रेस के प्रचार के खिलाफ बताया था.
विवाद पर पहले राहुल ने क्या कहा था?
इसके बाद थरूर के एक पॉडकास्ट में दिए गए बयान को लेकर भी हंगामा हुआ, जिसमें उनके राजनीतिक विकल्प तलाशने की अटकलें लगाई गईं. इन विवादों के बीच दिल्ली में हुई केरल कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से पार्टी लाइन का पालन करने को कहा. बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने नेताओं से कहा कि उन्हें अपनी राजनीतिक रणनीतियों को लेकर सावधान रहना चाहिए और ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए जो पार्टी लाइन के खिलाफ हो.
बैठक के बाद कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी ने कहा कि पार्टी एकजुट है और मीडिया में फैलाई जा रही एकता न होने की धारणा गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व ने थरूर से कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा है क्योंकि उन्होंने पहले ही अपने बयानों पर सफाई दे दी है. बैठक के बाद शशि थरूर ने भी एक पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ बैठक हुई जो पार्टी की एकता की पुष्टि के साथ खत्म हुई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 02, 2025, 13:59 IST