Last Updated:July 28, 2025, 15:24 IST
Prabhu Chauhan Son: महाराष्ट्र की युवती ने BJP विधायक के बेटे प्रतीक चौहान पर शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. एफआईआर में पहली बार रेप, सगाई और ब्लेड से खुद को काटने की घटना का जिक्र ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
प्रतीक ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाए.सगाई के बाद भी शादी टालकर बार-बार शोषण करता रहा.विरोध पर ब्लेड से हाथ काटकर डराया, अब केस दर्ज हुआ.बेंगलुरु: महाराष्ट्र की रहने वाली एक 25 साल की युवती ने बीजेपी विधायक प्रभु चौहान के बेटे प्रतीक चौहान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि प्रतीक ने उससे शादी का वादा किया और दो साल तक उसके साथ रिश्ता रखा. इस दौरान वह उसे अलग-अलग जगहों पर ले गया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए. अब इस मामले में कर्नाटक के बिडर जिले के महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो साल पहले हुआ था दोनों का परिचय
शिकायत के मुताबिक, प्रतीक और युवती की मुलाकात दो साल पहले हुई थी. बातचीत बढ़ते-बढ़ते दोस्ती में बदली और फिर प्रतीक ने युवती से शादी का वादा किया. युवती का कहना है कि प्रतीक ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसे अपना जीवनसाथी बनाएगा. इसी भरोसे में वह उसके साथ समय बिताने लगी.
पहली बार बेंगलुरु के होटल में बनाए संबंध
एफआईआर के मुताबिक, प्रतीक ने सबसे पहले सितंबर 2023 में बेंगलुरु के एक होटल में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद भी युवती को कई बार अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसका शोषण किया गया. युवती का आरोप है कि दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच यह कई बार हुआ.
दोनों परिवारों की मौजूदगी में हुई थी सगाई
25 दिसंबर 2023 को प्रतीक ने युवती के साथ अपने गांव में सगाई भी की थी. यह कार्यक्रम कर्नाटक के बिडर जिले के औराड तालुका स्थित उनके गांव घमसुबाई बोंठी टांडा में हुआ था. इस सगाई में दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए थे. युवती को लगा कि अब शादी जल्द ही हो जाएगी.
शादी की तारीख टालते रहे, बार-बार बहाने बनाकर बुलाया
सगाई के बाद जब युवती और उसका परिवार शादी की तारीख तय करने की बात करते, तो प्रतीक और उसके परिवार वाले बात टाल देते. प्रतीक ने उसे कई बार धार्मिक यात्रा के नाम पर लातूर और शिर्डी बुलाया. युवती का आरोप है कि इन यात्राओं के दौरान भी उसका यौन शोषण किया गया.
प्यार साबित करने के लिए दी थी खुद को काटने की धमकी
शिकायत में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. युवती का कहना है कि प्रतीक ने उससे कहा कि अगर वह सच्चा प्यार करती है, तो खुद को ब्लेड से काटकर दिखाए. जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो प्रतीक ने खुद ब्लेड से उसकी बांह पर गहरा घाव कर दिया. बाद में उसे इलाज के लिए महाराष्ट्र के उदगीर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शादी की बात करने गए तो मिली धमकी
5 जुलाई 2025 को युवती के परिवार वाले प्रतीक के घर शादी की तारीख तय करने पहुंचे, तो वहां उन्हें झिड़क दिया गया. शिकायत में कहा गया है कि प्रतीक और उसके पिता प्रभु चौहान ने साफ शब्दों में कह दिया कि “जो करना है कर लो”. इस बात से आहत होकर युवती ने आखिरकार पुलिस का सहारा लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बिडर जिले के महिला थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. फिलहाल प्रतीक चौहान या उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.