Last Updated:March 04, 2025, 09:47 IST
Unusual story: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हनीमून के दौरान एक शख्स की पत्नी अचानक गायब हो गई. पति लोकलाज के डर से पहले तो चुप रहा, लेकिन जब पता लगा कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई तो नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई ह...और पढ़ें

हनीमून जाने के दौरान दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई.
हाइलाइट्स
हनीमून पर निकली पत्नी मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रेमी के संग फरार.मुजफ्फरपुर जंक्शन से नवविवाहिता प्रेमी संग भागी, पति रह गया हैरान.नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई, पुलिस मामले की जांच में जुटी.मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा जोड़ा हनीमून के लिए निकला, लेकिन मुजफ्फरपुर जंक्शन से अचानक पत्नी गायब हो गई. कई दिनों तक खोजबीन के बाद पता चला कि नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गई .जिसके बाद पीड़ित पति ने मुजफ्फरपुर के नगर थाना में आवेदन दिया है.
दरअसल, सीतामढ़ी जिले के रहने वाले अमित कुमार की शादी 21 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शिवहर जिले के बसंतपट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाली खुशबू कुमारी के साथ हुई थी. इसके बाद अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अमित कुमार 24 फरवरी को बोकारो स्टील सिटी जाने के लिए मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर पहुंचे थे. बताया जाता है कि स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही ट्रेन पकड़ने के लिए वह कुछ तेज गति से चल रहे थे, लेकिन जब पीछे मुड़कर देखा तो जीवन संगिनी ही लापता थी. जिसके बाद परेशान अमित कुमार ने अपनी पत्नी खुशबू कुमारी की बहुत तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
लोकलाज के डर से अमित ने खुद पड़ताल शुरू की, तभी जानकारी मिली की खुशबू अपने प्रेमी के साथ भाग गई और इन दिनों सारण में रह रही है.थक-हारकर अमित ने अबउजफ के नगर थाने में आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में पीड़ित पति अमित का कहना है कि उसकी खुशबू के साथ राजी खुशी से सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में विवाह हुआ था. बता दें कि दोनों का यह दूसरा विवाह था.
Location :
Muzaffarpur,Bihar
First Published :
March 04, 2025, 09:47 IST