Last Updated:February 21, 2025, 08:14 IST
Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शीशमहल में नहीं रहेंगी. शपथ से पहले ही उन्होंने शीशमहल में न रहने का फैसला किया. पीडब्ल्यूडी ने तीन विकल्प चुने हैं, जिनमें से एक को फाइनल किया जाएगा...और पढ़ें

रेखा गुप्ता शीशमहल में नहीं रहेंगी तो फिर कहां रहेंगी?
Delhi CM Rekha Gupta News: रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं. दिल्ली सरकार में विभागों का बंटवारा हो चुका है. सीएम की कुर्सी संभालने के बाद रेखा गुप्ता का एक्शन भी दिखने लगा है. पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना और कैग रिपोर्ट पर मुहर लग गई. अब दिल्लीवालों के मन में एक सवाल है. आखिर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां रहेंगी. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह ‘शीशमहल’ में नहीं रहेंगी. न्यूज18 इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह शीशमहल को म्यूजियम बनाएंगी. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां रहेंगी, इस पर मंथन और काम शुरू हो चुका है.
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रहने के लिए पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग ने तीन विकल्पों को चुना है. सूत्रों की मानें तो इनमें से दो आलीशान बंगले सेंटर दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर स्थित हैं. यहीं पर दिल्ली बीजेपी का कार्यालय और बीजेपी का राष्ट्रीय मुख्यालय भी है. तीसरा बंगला उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में राजपुर रोड पर है. अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद ही विकल्पों के तौर पर इन तीनों को चुना गया है.
कहां रहेंगी रेखा गुप्ता
एचटी की खबर के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी की मानें तो इन बंगलों को हमारे आवासीय पूल से चुना गया है. मगर अभी तक फाइनल नहीं किया गया है. ये ऑप्शन्स नए सीएम को दिखाए जाएंगे. हो सकता है कि वे खुद इन बंगलों को देखने आएं और पसंद आने पर किसी एक को फाइनल करें. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की मंजूरी के बाद बंगला आवंटित किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि सीएम कब तक घर फाइनल करेंगी.
शीशमहल का क्या होगा
दरअसल, कुछ समय पहले बीजेपी नेताओं ने भी कहा था कि दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता 6, फ्लैग स्टाफ रोड वाले बंगले में नहीं रहेंगी. यह वही बंगला है, जिसे भाजपा वाले शीशमहल कहते हैं. ये अरविंद केजरीवाल का आवास था, जिसे बीजेपी ‘शीशमहल’ कहती रही है. शपथ लेने से पहले सीएम रेखा गुप्ता ने भी पुष्टि की कि वह ‘शीशमहल’ में नहीं जाएंगी. वह फिलहाल अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में अपने निजी आवास में रहती हैं.
अब क्या होगा?
अधिकारियों ने बताया कि तीनों विकल्प सीएम को मिलने वाली जेड-श्रेणी की सुरक्षा के अनुरूप हैं. हालांकि, शुक्रवार को इसकी फिर से समीक्षा की जा सकती है. पूर्व सीएम आतिशी के पास जेड-श्रेणी की सुरक्षा थी, लेकिन उनके अपने निजी आवास पर रहने के कारण किसी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना पड़ता था. अधिकारियों की मानें तो सीएम आवास आमतौर पर आवश्यक सुरक्षा प्रावधानों से लैस होता है. लेकिन हमें पिछले 10 वर्षों में जेड-श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता नहीं पड़ी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 21, 2025, 08:11 IST