Live now
Last Updated:July 27, 2025, 11:13 IST
PM Modi : मन की बात की 124वीं कड़ी में पीएम मोदी ने हाल ही में अंतरिक्ष से लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला की बात की.

पीएम मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन बेहद व्यस्तताओं वाला रहने वाला है. पीएम मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देश को संबोधित करेंगे. हर महीने प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम की यह 124वीं कड़ी होगी. वहीं तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी वहां आज ऐतिहासिक गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में ‘आदि तिरुवथिरई’ समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान वह सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे. ये भव्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम चोल सम्राट के समुद्री अभियान के 1,000 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया है.
पीएम मोदी की यह यात्रा तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है. शनिवार शाम मालदीव से सीधा तूतीकोरिन पहुंचे पीएम मोदी ने यहां 4,900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर 452 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र से संबंधित विद्युत पारेषण कार्य, प्रमुख रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, मदुरै-बोदिनायक्कनूर रेलवे खंड का विद्युतीकरण और वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर रसद सुधार सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.
इन कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी तिरुचिरापल्ली पहुंचे. वहां उन्होंने त्रिची एयरपोर्ट पर अन्नाद्रमुक प्रमुख ई. पलानीस्वामी के साथ एक बंद कमरे में बैठक की. माना जा रहा है कि इस दौरान 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत हुई. तमिलनाडु में एनडीए के भीतर सत्ता-बंटवारे और सीटों के बंटवारे पर चल रहे विचार-विमर्श के बीच इस बैठक को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi