Last Updated:November 15, 2025, 04:08 IST
Nowgam Blast News: श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट से सात की मौत हो गई, जबकि 27 घायल हुए. मृतकों में पुलिसकर्मी, एफएसएल अधिकारी और नायब तहसीलदार शामिल हैं. धमाका उस वक्त हुआ जब विस्फोटक का सैम्पल लिया जा रहा था. ये वही अमोनियम नाइट्रेट है, जिसे फरीदाबाद से जब्त किया गया था.
अमोनियम नाइट्रेट का सैम्पल लेते वक्त उसमें धमाका हो गया.श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार रात एक नौगाम पुलिस थाने में रखे ज़ब्त विस्फोटकों (अमोनियम नाइट्रेट) के एक बड़े ढेर में ब्लास्ट होने से सात लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए. घायलों में कम से कम पांच की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ धमाका इतना भयानक था कि उसने थाने के कैम्पस को मौत और अफरातफरी के मंजर में बदल दिया. मृतकों में ज़्यादातर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक टीम (एफएसएल) के अधिकारी हैं, जो विस्फोटकों की जांच कर रहे थे. इस विस्फोट में श्रीनगर प्रशासन के एक नायब तहसीलदार सहित दो अधिकारियों की भी मौत हो गई.
विस्फोट उस समय हुआ जब फोरेंसिक टीम और पुलिस उस विस्फोटक सामग्री की जांच कर रही थी, जिसे फरीदाबाद से लाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. धमाका इतना जोरदार था कि इमारतें भी कांपने लगी थीं. घायलों को भारतीय सेना के 92 बेस अस्पताल और शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (SKIMS) ले जाया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नौगाम पहुंच गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. नौगाम पुलिस थाने ने ही इलाके के विभिन्न स्थानों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के मामले का खुलासा किया था.
इन पोस्टरों ने उस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश किया जिसमें कट्टरपंथी बेहद पढ़े-लिखे पेशेवर शामिल थे. इस खोज के बाद जांच एजेंसियों ने ना सिर्फ हरियाणा के फरीदाबाद से करीब 2900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए, बल्कि कई आतंकी डॉक्टरों की गिरफ्तारी भी हुई. अक्टूबर में, गिरफ्तार डॉक्टरों में से एक, अदील अहमद राठेर, कश्मीर में सुरक्षा बलों और ‘बाहरी लोगों’ पर बड़े हमलों की चेतावनी देने वाले पोस्टर लगाते हुए देखा गया था. फिर 27 अक्टूबर को उसकी गिरफ़्तारी से एक खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ, जो 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में शामिल था. इस धमाके में 13 लोगों की जान चली गई थी.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
November 15, 2025, 03:51 IST

1 hour ago
