सड़क पर खेल रही बच्ची टूट पड़ा कुत्तों का झुंड...किया बुरी तरह घायल

3 hours ago

Last Updated:October 27, 2025, 14:12 IST

Telangana News: तेलंगाना के वारंगल में आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. सुप्रीम कोर्ट ने खतरनाक या पागल कुत्तों को शेल्टर में रखने के निर्देश दिए.

सड़क पर खेल रही बच्ची टूट पड़ा कुत्तों का झुंड...किया बुरी तरह घायलआवारा कुत्तों ने मासूम बच्ची पर हमला कर किया घायल

तेलंगाना के वारंगल के न्यू श्यामपेट इलाके में रविवार को एक विचलित करने वाली घटना हुई. यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. साथ हीं, उसे बुरी तरह घायल कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी लगभग सात-आठ कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे कई जगह काट लिया.

उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. इस हमले के बाद इलाके में लोगों में गुस्सा फैल गया है. लोगों का कहना है कि नगर निगम शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों को काबू करने में नाकाम रहा है. भारत में ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 2024 में देशभर में 22 लाख से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा था, जिनमें करीब 5 लाख बच्चे 15 साल से कम उम्र के थे.

A child was severely attacked by stray dogs in Shayampet, the center of Warangal district

खतरनाक या पागल कुत्तों को शेल्टर में रखा जाए – कोर्ट

अगस्त 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक जगहों से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया था. इस फैसले पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. कुछ ने सुरक्षा के लिए इसे सही बताया, तो कुछ पशु प्रेमियों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कुत्तों के लिए मानवीय नियंत्रण उपाय अपनाए जाएं. बाद में कोर्ट ने साफ किया कि जो कुत्ते खतरनाक या पागल हों, उन्हें शेल्टर में रखा जाए, जबकि नसबंदी और टीका लगवाए हुए शांत स्वभाव के कुत्तों को उनके इलाकों में वापस छोड़ा जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 27, 2025, 12:05 IST

homenation

सड़क पर खेल रही बच्ची टूट पड़ा कुत्तों का झुंड...किया बुरी तरह घायल

Read Full Article at Source