समोसा, गुलाब जामुन, रसमलाई...सुनीता विलियम्‍स को क्‍या है पसंद

7 hours ago

Last Updated:March 21, 2025, 18:24 IST

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स तकरीबन 9 महीने के बाद पृथ्‍वी पर लौट आई हैं. इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में उन्‍होंने हफ्तों बिताया.

समोसा, गुलाब जामुन, रसमलाई...सुनीता विलियम्‍स को क्‍या है पसंद

सुनीता विलियम्‍स की नौ महीने बाद पृथ्‍वी पर वापसी हुई है. वह जब भारत आई थीं तो उन्‍होंने भारतीय विरासत और स्‍नैक्‍स के बारे में बात की थी.

हाइलाइट्स

सुनीता विलियम्‍स को समोसा पसंद हैवह भगवान गणेश की उपासक हैंगीता-उपनिषद की कॉपी रखती हैं साथ

नई दिल्‍ली. भारतीय मूल की अमेरिकी एस्‍ट्रोनॉट सुनीता विलियम्‍स की पृथ्‍वी पर सुरक्षित वापसी हो चुकी है. उनकी चचेरी बहन फाल्‍गुनी पांड्या ने उनके बारे में कई महत्‍वपूर्ण खुलासे किए थे. उन्‍होंने बताया था कि सुनीता विलियम्‍स अपने साथ भगवान गणेश की छोटी से मूर्ति ले गई थीं. सुनीता विलियम्‍स ने इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन यानी ISS से इसकी तस्‍वीर भी भेजी थी. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्‍होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान भारतीय विरासत और व्‍यंजन की चर्चा की थी. सुनीता विलियम्‍स ने इस दौरान भगवान गणेश से लेकर गीता, उपनिषद और समोसा तक की बात कही थी.

सुनीता विलियम्‍स ने कहा था, ‘मैं अपनी भारतीय विरासत की तारीफ करती हूं और मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इसके कुछ हिस्‍सों को अपने साथ स्‍पेस में ले जा सकती हूं. भगवान गणेश हमेशा हमारे घर में रहते हैं. मैं जहां भी रहती हूं, भगवान गणेश मेरे साथ रहते हैं. वह मेरे साथ स्‍पेस में भी जएंगे.’ बता दें कि सुनीता विलियम्‍स ने आईएसएस से भगवान गणेश की मूर्ति की तस्‍वीरें भी भेजी थीं. उनकी चचेरी बहन फाल्‍गुनी ने इसकी जानकारी देते हुए तस्‍वीरें साझा की थीं.

dunia chaand pe chali gayi aur ye ganesh ji aur gita me fasi hai 😠 pic.twitter.com/ODhIi6iMAQ

— Kaajukatla (@kaajukatla) March 20, 2025

समोसा है पसंद
भारत दौरे के दौरान उन्‍होंने इंडियन फूड की भी चर्चा की थी. भारतीय फूड की चर्चा कते हुए उन्‍होंने कहा था, ‘इंडियन फूड से आपका मन कभी नहीं भर सकता है. मैं हमेशा य‍ि सुनिश्चित करती हूं कि स्‍पेस में मेरे पास हमेशा समोसा रहे.’ उन्‍होंने भगवत गीता और उपनिषद की भी चर्चा की थी. उन्‍होंन कहा था कि वह अपने पास भगवत गीता की कॉपी रखती हैं, ताकि उसे पढ़ा जा सके. सुनीता विलियम्‍स ने उपनिषद की भी खासतौ पर बात की थी. बता दें कि सुनीता विलियम्‍स ने स्‍पेस से महाकुंभ की तस्‍वीरें भी भेजी थीं.

स्‍पेस में भोजन
स्पेस में अंतरिक्ष यात्रियों को सीमित मात्रा में पाउडर दूध, पिज्जा, भुना हुआ चिकन, झींगा कॉकटेल और अनाज की मिल रहा था. नासा के डॉक्टर इस बात की निगरानी कर रहे थे कि एस्ट्रोनॉट को जरूरी कैलोरी मिलती रहे. नासा ने 9 सितंबर को एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें विल्मोर और विलियम्स को खाने खाते हुए दिखाया था. बताया जाता है कि कि शुरू में ताजे फल, सब्जियां, रोस्ट चिकन और पिज्जा उपलब्ध था, लेकिन ये तीन महीने में खत्म हो गई थीं. इसके बाद काफी समय तक सुनीता और बुच को पाउडर वाला दूध, डिहाइड्रेटेड कैसरोल और फ्रीज-ड्राई सूप से काम चलाना पड़ा था. सुनीता विलियम्‍स 9 महीने के बाद पृथ्‍वी पर लौटी हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 21, 2025, 18:20 IST

homenation

समोसा, गुलाब जामुन, रसमलाई...सुनीता विलियम्‍स को क्‍या है पसंद

Read Full Article at Source