सरसों और प्याज के साथ क्यारी में अफीम की खेती, पुलिस ने डाली रेड तो फूल गए हाथ

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 14:29 IST

ऊना पुलिस ने बसोली गांव में गुरदीप चंद के किचन गार्डन से 128 अफीम के पौधे बरामद किए और मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है. एएसपी संजीव भाटिया ने पुष्टि की है.

सरसों और प्याज के साथ क्यारी में अफीम की खेती, पुलिस ने डाली रेड तो फूल गए हाथ

हिमाचल के ऊना में क्यारी में अफीम की खेती.

हाइलाइट्स

ऊना पुलिस ने बसोली गांव में 128 अफीम के पौधे बरामद किए.आरोपी गुरदीप चंद के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज.पुलिस की रेड के दौरान आरोपी के हाथ पांव फूल गए.

ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिला मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत बसोली में एक घर के किचन गार्डन से अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस ने इस घटना के संबंध में गांव के निवासी गुरदीप चंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बसोली गांव में एक व्यक्ति ने अपने किचन गार्डन में सरसों और प्याज के बीच अफीम के पौधे लगा रखे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 128 अफीम के पौधे बरामद किए, जिन पर बिना चीरा लगे डोडे भी पाए गए. पुलिस ने इस घटना के संबंध में आरोपी गुरदीप चंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने इस संबंध में भूमि मालिक गुरदीप चंद के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जब रेड डाली तो आरोपी के हाथ पांव फूल गए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार देर शाम सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि बसोली गांव में एक व्यक्ति ने अपने किचन गार्डन में सरसों और प्याज के अलावा बड़ी संख्या में अफीम के पौधे लगाए हुए हैं.

पुलिस ने गांव में मारा छापा

सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर बसोली गांव में छापा मारा, जहां आरोपी की पत्नी अनीता देवी भी मौजूद थी. पुलिस ने क्यारी में लगाए गए 128 पौधे बरामद किए हैं. पुलिस ने इस संबंध में भूमि मालिक गुरदीप चंद के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. एएसपी संजीव भाटिया  ने कहा कि नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.

Location :

Una,Himachal Pradesh

First Published :

April 01, 2025, 14:29 IST

Read Full Article at Source