सवाई माधोपुर में रेल हादसा, मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, हड़कंप मचा

4 weeks ago

सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर में शनिवार रात को रेल हादसा हो गया. यहां मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लेकर उसे वापस पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू करवाया. देर रात तक रेलवे कर्मचारी इस ऑपरेशन में जुटे रहे. गनीमत रही कि हादसे से किसी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. यह मालगाड़ी सवाई माधोपुर की तरफ आ रही थी.

जानकारी के यह हादसा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बी केबिन के पास हुआ. वहां मालगाड़ी को मेन लाइन से लूप लाइन पर लेते समय एक डिब्बा पटरी से उतर गया. मालगाड़ी के इंजन से तीसरा डिब्बा पटरी से उतरा. यह मालगाड़ी गंगापुरसिटी से सवाई माधोपुर की तरफ आ रही थी. उसी दौरान यह हादसा हो गया. डिब्बे के पटरी से उतरने के कारण हुई तेज आवाज से लोग चौंक गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी तकनीकी कर्मचारियों की टीम लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल डिब्बे को फिर से पटरियों पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया है.

कुछ समय पहले रामदेवरा में हो गया था बड़ा हादसा
राजस्थान में बीते दिनों भी ट्रेन हादसा हो गया था. प्रदेश के जैसलमेर जिले के रामदेवरा के पास सवारी गाड़ी के सामने दो ऊंट आ गए थे. ट्रेन से टकराने के कारण दोनों ऊंट की मौत हो गई थी. इनमें एक ऊंट का शव तो ट्रेन के इंजन के आगे के हिस्से में फंस गया था. इसके कारण ट्रेन काफी देर तक बीच राह में ही खड़ी रही. बाद में काफी मशक्कत कर ऊंट के शव को इंजन से निकाला गया तब जाकर ट्रेन को वहां से रवाना किया जा सका.

राजस्थान में यात्री ट्रेन को बपेटरी करने का प्रयास भी हुआ था
इससे पहले बीते दिनों राजस्थान में यात्री ट्रेन को बपेटरी करने का प्रयास भी हुआ था. यह घटना अजमेर जिले में सामने आई थी. वहां रेलवे ट्रैक पर भारी-भरकम पत्थर रख दिया गया था. गनीमत रही कि उस समय भी हादसा होने से टल गया था. उसके बाद बीकानेर में पटरियों के नट बोल्ट खोल देने की घटना भी सामने आई थी. इससे पहले उदयपुर और अलवर में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के मामले सामने आ चुके हैं.

Tags: Latest railway news, Rajasthan news, Sawai madhopur news, Train accident

FIRST PUBLISHED :

October 27, 2024, 07:40 IST

Read Full Article at Source