सांप की रुक गई दिल की धड़कन, लड़के ने CPR देकर बचा दी जान

37 minutes ago

Last Updated:December 04, 2025, 16:25 IST

Gujarat News: गुजरात के वलसाड से दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.यहां बिजली का करंट लगने से एक सांप बेहोश हो गया.जिसके बाद, एक शख्स ने उसे 25 मिनट तक माउथ-टू-स्नाउट CPR देकर बचाया. फिर उसने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

सांप की रुक गई दिल की धड़कन, लड़के ने CPR देकर बचा दी जानबेहोश सांप को CPR देकर बचाया

वलसाडः सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो देखने में वैसे तो खतरनाक है. लेकिन इस वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक युवक सांप की जान बचा रहा है.

हमने अक्सर सुना है कि किसी ने बेहोश इंसान को CPR देकर उसकी जान बचाई लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने सांप को CPR देकर उसकी जान बचाई हो? गुजरात के वलसाड जिले के नानापोंढा तालुका स्थित आमधा गांव में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. यहां खेत में लगे बिजली के खंभे पर चढ़ा एक सांप करंट लगने से बेहोश हो गया और नीचे गिर पड़ा.

सांप को 25 मिनट तक दिया CPR 

मौके पर मौजूद जीवदया प्रेमी युवक मुकेश वायडा ने सांप को हाथ में उठाया और लगातार 25 मिनट तक मुंह से CPR (माउथ-टू-स्नाउट रेस्क्यू) दिया. आखिरकार सांप में हरकत हुई, वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया. इसके बाद मुकेश ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. यह दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुकेश की बहादुरी को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली और वीडियो अब वायरल हो चुका है.

इसमें साफ देखा जा सकता है कि मुकेश बिना किसी डर के सांप के पास जाकर उसे सांस दे रहे हैं. धामिन सांप भले जहरीला न हो पर उसका आकार बड़ा है और खतरा हमेशा बना रहता है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस मानवता और साहस की खूब तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स इसे ‘सच्ची मानवता’ और ‘जीवों के प्रति सच्चा प्रेम’ का अनुपम उदाहरण बता रहे हैं.

वापी के पास आमधा गांव में बिजली के करंट से बेहोश धामिन सांप को वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के मुकेश बायड ने मुंह से 25 मिनट तक सांस देकर जिंदा कर दिया। विषहीन सांप पूरी तरह हरकत में आया। रेस्क्यू वीडियो वायरल, लोग जीवदया की तारीफ कर रहे हैं। pic.twitter.com/zICbr4TVBb

8,000 से ज्यादा सांपों की बचाई जान 

वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य मुकेश बायडे अब तक 8,000 से ज्यादा सांपों की जान बचा चुके हैं. इस घटना ने उनका समर्पण और साहस एक बार फिर उजागर कर दिया. विशेषज्ञों के अनुसार, बिजली का झटका सांप की सांस रोक चुका था लेकिन समय रहते दिए गए CPR ने उसे मौत से बचा लिया.

First Published :

December 04, 2025, 16:25 IST

homenation

सांप की रुक गई दिल की धड़कन, लड़के ने CPR देकर बचा दी जान

Read Full Article at Source