सांपों को भगाने के लिए अजीब तकनीक अपना रहे हैं किसान, क्या आप जानते हैं?

3 weeks ago

भारत में सांप की वजह से हर साल हजारों लोग मारे जाते हैं. कुछ लोगों को सही समय पर इलाज मिल जाता है, तो वे बच जाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग झाड़फूंक के चक्कर में पड़कर अपनी जान गंवा देते हैं. आपको बता दें कि देश में सांपों की 300 से अधिक प्रजातियां हैं, लेकिन इनमें से सांपों की कुल 50 प्रजातियां ही बेहद जहरीली बताई जाती हैं. ऐसे में अगर ये आपके पास आ जाएं तो डरना स्वाभाविक है. कई बार लोग डर से सांप को मार देते हैं. लेकिन आज हम आपको इनसे जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही यह भी बताने जा रहे हैं कि इन्हें दूर भगाने के लिए किसान कौन से अजीब तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. शायद आप किसानों के इस आइडिया के बारे में जानते भी नहीं होंगे.

News18 हिंदीLast Updated :May 23, 2024, 18:00 ISTEditor pictureWritten by
  Niranjan Dubey

01

सांप को सबसे जहरीला और जानलेवा जीव माना जाता है. इनके काटने से बचने के लिए हमारी भलाई इसी में है कि हम इनसे दूर रहें.

02

हालांकि, भारत के कई हिस्सों में सांपों को देवता के रूप में पूजा जाता है. इन्हें नागराजा, नागरानी जैसे कई नामों से पुकारा जाता है. चूकि इनका शंकर भगवान से भी नाता रहा है, इस वजह से लोग इनकी पूजा करते हैं.

03

आमतौर पर सांप इंसानों को देखकर दूर भागते हैं, लेकिन कई बार काट देते हैं. इस वजह से हजारों लोग मारे जाते हैं. लेकिन इन सबसे इतर एक और सच्चाई है. वो यह कि ये सांप खेतों में किसानों के मित्र के रूप में चूहों को मारते हैं.

04

हालांकि, आपको जानकर ताज्जुब होगा, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि सांप के जहर से कुछ घातक बीमारियों की दवाएं भी खोजी गई हैं.

05

एक अनुमान के मुताबिक, कुल 300 सौ प्रजातियों में से मात्र 50 सांप ही जहरीले होते हैं. इनमें भारत में पाया जाने वाला सबसे खतरनाक सांप कोबरा होता है. इसे गेहुअन भी कहा जाता है, क्योंकि इसके शरीर पर गेहूं जैसे निशान होते हैं.

06

विशेषज्ञों का सुझाव है कि सांपों से बचने का सबसे अच्छा तरीका उन्हें मार कर पकड़ने की बजाय उन्हें भगाना है. इससे प्राकृतिक संतुलन भी बना रहेगा. चूकि सांप चूहों का शिकार करते हैं, जो हमारे फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में हमारे बीच सांप का रहना भी ज्यादा जरूरी है.

07

लेकिन इनके पास जाने का मतलब मौत भी है. ऐसे में अगर खेतों में ये सांप आ जाएं तो उन्हें कैसे भगाया जाए? ये सबसे अहम सवाल है. लेकिन आपको बता दें कि भारत के उत्तरी राज्यों में किसान सरसों का तेल जलाकर सांपों को भगाते हैं.

08

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान भले ही कई एकड़ जमीन पर फैले खेतों में रहते हैं, लेकिन वे इस सरसों के तेल को जलाते हैं ताकि सांप उनके पास न आएं.

Read Full Article at Source