Last Updated:March 31, 2025, 23:01 IST
महाराष्ट्र के शिरडी एयरपोर्ट ने रविवार से रात की उड़ानें शुरू कीं. पहली फ्लाइट इंडिगो की हैदराबाद-शिरडी थी. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया और तस्वीरें साझा कीं.

हाइलाइट्स
शिरडी एयरपोर्ट पर रात की उड़ानें शुरू हुईं.पहली फ्लाइट को वाटर कैनन सलामी दी गई.मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया.Airport News: महाराष्ट्र के शिरडी एयरपोर्ट ने रविवार से रात की उड़ानें शुरू हो गई हैं. पहली रात की फ्लाइट इंडिगो की हैदराबाद-शिरडी फ्लाइट थी, जो रविवार रात एयरपोर्ट पर उतरी. इस मौके पर विमान को शानदार वाटर कैनन सलामी दी गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विकास की तारीफ की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कीं.
फडणवीस ने अपने पोस्ट की शुरुआत ‘ओम साई राम’ के संदेश के साथ की. उन्होंने बताया कि यह रात की लैंडिंग गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर हुई. उन्होंने लिखा, गुड़ी पड़वा के पावन मौके पर महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) ने पहली रात की फ्लाइट के एयरपोर्ट का स्वागत किया. इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद से रात 9:21 बजे शिरडी पहुंची. यह महाराष्ट्र के विमानन क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम है. मुख्यमंत्री ने इसे बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे (दुनियाभर के साईं बाबा भक्तों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने 2023 में शिरडी एयरपोर्ट को रात की उड़ानों का लाइसेंस दिया था. लेकिन कई एयरलाइंस ने रात में फ्लाइट भरने में रुचि नहीं दिखाई, इसलिए यह सेवा शुरू नहीं हो पाई थी. अभी तक शिरडी एयरपोर्ट सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही चलता था. हाल ही में रनवे की मरम्मत और अन्य तैयारियों के बाद अब एयरपोर्ट के समय में बढ़ोतरी हुई है.
रात की उड़ानों के शुरू होने से साईं बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा होगी. यह कदम शिरडी को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.
First Published :
March 31, 2025, 23:01 IST