Last Updated:November 14, 2025, 11:04 IST
Sikta Chunav Result 2025: सिकटा बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. सिकटा विधानसभा सीट पर 2025 में बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव, समृद्ध वर्मा सहित कई दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं. 2020 में बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता विजेता रहे थे.
सिकटा सीट के प्रमुख उम्मीदवार. (News18)Sikta Chunav Result 2025: बिहार विधान सभा की सभी सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में सिकटा सीट पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. यहां सीपीआई और जेडी यू में महामुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां जेडी यू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा आगे चल रहे हैं. अब से कुछ ही घंटों में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.
सिकटा बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का एक प्रखंड है, जो वाल्मीकिनगर की संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह विधानसभा क्षेत्र सिकटा और मैना टांड़ प्रखंडों के साथ नरकटियागंज प्रखंड के बरवा बरौली, सोमगढ़ और भभता पंचायतों को मिलाकर बना है. इस निर्वाचन क्षेत्र की आरक्षण स्थिति सामान्य है. बता दें कि, सिकटा विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में कुल 276735 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 149528 पुरुष, 127199 महिलाएं और 8 थर्ड जेंडर के मतदाता थे. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 274502 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 145922 पुरुष, 128569 महिलाएं और 11 थर्ड जेंडर के मतदाता थे.
सिकटा बिहार के तिरहुत क्षेत्र में पश्चिम चंपारण जिले के निम्नलिखित क्षेत्रों से मिलकर बना है. यह निर्वाचन क्षेत्र लगभग 465.43 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. बता दें कि, सिकटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में इस सीट पर 60% मतदान हुआ था.
2025 के प्रमुख उम्मीदवार (सिकटा सीट से)
बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता (सीपीआई) वर्तमान विधायक
उत्कर्ष श्रीवास्तव (जन सुराज)
समृद्ध वर्मा (जेडी (यू))
बता दें कि इनके अलावा, सिकटा सीट से आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनसंभव पार्टी, जागरूक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. बता दें कि, सिकटा एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है, जो पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यहां पिछले चुनाव में कम्युनिष्ट पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी में सीधी टक्कर देखने को मिली थी. फिलहाल सिकटा सीट से कम्युनिष्ट पार्टी से बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता विधायक हैं, जो 2025 के चुनाव में फिर से मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
सिकटा विधानसभा चुनाव 2025 अपडेट्स
अब तक आए चुनावी रुझान के मुताबिक, जेडी (यू) प्रत्याशी समृद्ध वर्मा आगे चल रहे हैं. चार राउंड की मतगणना के बाद भी जेडी यू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा 7524 वोटों से आगे चल रहे हैं.सिकटा सीट पर 2020 में जीत का अंतर
2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में CPIMLL के बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने इस सीट पर IND के दिलीप वर्मा को 2302 वोटों के अंतर से हराया था, जोकि इस सीट पर हुए कुल वोटों का 1.35% था. 2020 के चुनाव में इस सीट पर CPIMLL के बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को 28.85% वोट शेयर मिला था.
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...
और पढ़ें
First Published :
November 14, 2025, 06:27 IST

1 hour ago
