सिख गुरुओं पर ध्रुव राठी के वीडियो से मच गया बवाल, SGPC ने बोला- बेहद अपमानजनक

4 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 16:17 IST

YouTuber Dhruv Rathee: एसजीपीसी ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर सिख इतिहास को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है. महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने राठी की कड़ी निंदा की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

सिख गुरुओं पर ध्रुव राठी के वीडियो से मच गया बवाल, SGPC ने बोला- बेहद अपमानजनक

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने ध्रुव राठी पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)

अमृतसर. लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने निशाना साधा है. दरअसल, ध्रुव राठी ने सिख गुरुओं को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसपर बवाल मच गया है. एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक वीडियो की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस कंटेंट के माध्यम से सिख इतिहास को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया गया है.

ग्रेवाल ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और बाबा बंदा सिंह बहादुर के योगदान सहित कई प्रमुख ऐतिहासिक तथ्यों को कथित रूप से विकृत करने के लिए राठी की आलोचना की. उन्होंने जोर देकर कहा कि सिख समुदाय को अपने इतिहास को बताने के लिए किसी भी एआई-संचालित कथा की आवश्यकता नहीं है, खासकर जब इसे सटीकता या सांस्कृतिक संवेदनशीलता के बिना प्रस्तुत किया जाता है.

ग्रेवाल ने कहा, “जिस तरह से ध्रुव राठी ने सिख इतिहास को प्रस्तुत किया है, वह न केवल भ्रामक है, बल्कि बेहद अपमानजनक भी है.” “उन्होंने गुरु साहिब के नाम का भी उस श्रद्धा के साथ उपयोग नहीं किया, जिसका वह हकदार है.” एसजीपीसी नेता ने सरकार से राठी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है, उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की गलत बयानी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है और सिख धर्म से अपरिचित दर्शकों के बीच गलत सूचना फैला सकती है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Amritsar,Punjab

homenation

सिख गुरुओं पर ध्रुव राठी के वीडियो से मच गया बवाल, SGPC ने बोला- बेहद अपमानजनक

Read Full Article at Source