सिद्धारमैया की पॉल‍िट‍िक्‍स खत्‍म! बेटे ने सुझाया उत्‍तराध‍िकारी का नाम

4 hours ago

Last Updated:October 22, 2025, 19:47 IST

यतींद्र सिद्धारमैया के बयान से कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हुई, लेकिन पार्टी हाई कमांड और सिद्धारमैया ने बदलाव की संभावना से इनकार किया है.

सिद्धारमैया की पॉल‍िट‍िक्‍स खत्‍म! बेटे ने सुझाया उत्‍तराध‍िकारी का नामकर्नाटक में सीएम पद को लेकर दोनों शीर्ष नेताओं के बीच तकरार पुरानी है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने एक विवाद खड़ा कर दिया है. यतींद्र ने सुझाव दिया कि कांग्रेस नेता सतीश जर्किहोली उनके पिता के राजनीतिक वारिस के रूप में सही विकल्प हो सकते हैं. यतींद्र ने कहा कि उनके पिता अपने राजनीतिक करियर के अंतिम चरण में हैं और ऐसे में किसी ऐसे नेता की जरूरत है जो उनके द्वारा स्थापित दिशा और नीतियों को आगे बढ़ा सके. यतींद्र के इस बयान के चलते कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चाओं को नई गति मिल गई है. कांग्रेस पार्टी ने पहले ही इस तरह के किसी भी नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से इनकार कर दिया था, लेकिन यतींद्र के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.

यतींद्र ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जिस तरह की राजनीतिक विचारधारा से लगाव हो और जो प्रगतिशील नीतियों को आगे बढ़ा सके, उसे ही आगे आने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि जर्किहोली इस संदर्भ में एक उपयुक्त उम्मीदवार हैं, हालांकि जर्किहोली पहले ही यह कह चुके हैं कि वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार के लगभग 2.5 साल पूरे होने के करीब, कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थीं. इसके साथ ही, 2023 विधानसभा चुनाव के बाद शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की संभावना को लेकर भी चर्चा चली थी. हालांकि सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ने ऐसे दावों को खारिज किया.

बवाल बढ़ा तो देनी पड़ी सफाई

इसके बाद यतींद्र ने अपनी स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि कर्नाटक में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. उन्होंने कहा, हमारी हाई कमांड ने स्पष्ट कर दिया है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. जब भी चुनाव करीब आते हैं, बीजेपी ऐसे दावे करती है, लेकिन हमें अपने पार्टी की हकीकत मालूम है. यतींद्र ने जोर देते हुए कहा कि नेतृत्व परिवर्तन से संबंधित सभी चर्चाएं केवल अटकलें हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी यह स्पष्ट किया है कि राज्य नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा.

शिवकुमार ने क्‍या कहा

यतींद्र के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री और वरिष्ठ नेता शिवकुमार ने कोई विशेष टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा, आप उनसे पूछिए, मैं क्या कह सकता हूं?” उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय कांग्रेस हाई कमांड का होगा. शिवकुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी के प्रति समर्पित रहना चाहिए और पार्टी नेतृत्व ने किसी प्रकार की गुटबाजी की अनुमति नहीं दी है. उन्होंने कहा, अगर मैं गुटबाजी में लिप्त होना चाहता तो बहुत कुछ कर सकता था, लेकिन इस तरह की राजनीति में कोई मज़ा नहीं है.

सिद्धारमैया का रुख

पिछले महीने, सिद्धारमैया ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बढ़ रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वे पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं अगले 2.5 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करूंगा. कहा गया कि मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा, लेकिन मैं बन गया और अगले 2.5 साल भी जारी रखूंगा.”

यह बयान तब आया जब पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रवक्ता एल.आर. शिवरामेगौड़ा ने यह दावा किया कि शिवकुमार 100% नवंबर तक मुख्यमंत्री बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी संकेत नेतृत्व परिवर्तन की ओर इशारा कर रहे हैं, जो कांग्रेस हाई कमांड की सार्वजनिक एकजुटता बनाए रखने की कोशिशों को चुनौती देने जैसा था. वहीं, शिवकुमार ने इस तरह की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, केवल मैं और भगवान जानते हैं कि मैं कब मुख्यमंत्री बनूंगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद का निर्णय पूरी तरह कांग्रेस हाई कमांड के हाथ में है.

क्‍यों सामने लाए नाम

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यतींद्र का बयान और जर्किहोली का नाम सामने आने से कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर सुगबुगाहट बढ़ गई है. हालांकि पार्टी हाई कमांड लगातार इसे अटकलों के रूप में पेश कर रही है. इस बीच, सिद्धारमैया के समर्थक और शिवकुमार के करीबी नेताओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुल मिलाकर, कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं और अटकलों का सिलसिला जारी है. यतींद्र सिद्धारमैया के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है, लेकिन पार्टी हाई कमांड स्पष्ट कर चुकी है कि किसी भी तरह का नेतृत्व परिवर्तन फिलहाल नहीं होगा. पार्टी की ओर से यह संदेश साफ है कि चुनाव नजदीक आते ही भले ही सियासी अटकलें चलें, लेकिन हाई कमांड की अंतिम मंशा ही निर्णय तय करेगी.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 22, 2025, 19:47 IST

homenation

सिद्धारमैया की पॉल‍िट‍िक्‍स खत्‍म! बेटे ने सुझाया उत्‍तराध‍िकारी का नाम

Read Full Article at Source