सिर्फ 13 लाख में अपना घर! यहां लॉटरी का मौका,मगर डेडलाइन पास जल्दी करें आवेदन

6 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 19:34 IST

Nashik Housing Scheme: नासिक में MHADA के तहत 502 घरों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 है. लॉटरी के माध्यम से घर आवंटित किए जाएंगे.

सिर्फ 13 लाख में अपना घर! यहां लॉटरी का मौका,मगर डेडलाइन पास जल्दी करें आवेदन

म्हाडा की 502 घरों की लॉटरी का मौका

हाइलाइट्स

MHADA के तहत नासिक में 502 घरों के लिए पंजीकरण जारी.आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 है.लॉटरी के माध्यम से घर आवंटित किए जाएंगे.

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जैसे हरे-भरे शहर में अपना घर खरीदने की आपकी इच्छा अब पूरी हो सकती है और आपके लिए खुशखबरी है. नासिक में आप अपना खुद का घर ले सकते हैं. महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) के नासिक मंडल के तहत 20 प्रतिशत समावेशी योजना में उपलब्ध 502 घरों के लिए पंजीकरण, बिक्री और स्वीकृति प्रक्रिया चल रही है. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 है, ऑनलाइन और ऑफलाइन गुमनाम राशि 21 मार्च 2025 तक स्वीकार की जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है. विभिन्न क्षेत्रों जैसे मखलाबाद, सतपुर, हीरावाड़ी, विहितगांव आदि में ये आवास उपलब्ध हैं. इच्छुक आवेदक म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल 502 घरों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी
बता दें कि नासिक हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट बोर्ड के तहत मखलाबाद शिवार, पाथर्डी शिवार, सातपुर शिवार, हीरावाड़ी, विहितगांव शिवार, तपोवन द्वारका, म्हसरूल शिवार, वडाला नासिक शिवार, पिंपलगांव बहुला, देवलाली, नंदुर दसक और मौजे दसक में विभिन्न आवासीय परियोजनाएं शुरू की गई हैं. बताया गया है कि 20 प्रतिशत समावेशी योजना के तहत कुल 502 घरों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी.

20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन
हाउस सेल में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण 7 फरवरी को दोपहर से शुरू होगा. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आवेदक 20 मार्च 2025 की मध्यरात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत और जमा कर सकेंगे. साथ ही, ऑफलाइन गुमनाम राशि ( anonymous deposits) 21 मार्च 2025 तक स्वीकार की जाएगी. इसलिए, 13 लाख लोग अपने घर नासिक में ले आएंगे.

ये कोई आम मिसल नहीं! 45 जगहों की रिसर्च से तैयार ऐसा तीखा स्वाद, जिसने 11 शहरों में मचाया धमाल

इसलिए, लॉटरी के लिए स्वीकार किए गए आवेदनों की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2025 को MHADA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. मुख्य अधिकारी अवलांथे कहते हैं, नासिक मंडल को दो घटकों में विभाजित किया गया है. लॉटरी 20 प्रतिशत समावेशी आवास योजना के तहत कुल 300 घर शामिल हैं. पंजीकरण के लिए इच्छुक व्यक्तियों को MHADA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए.

First Published :

March 18, 2025, 19:34 IST

homenation

सिर्फ 13 लाख में अपना घर! यहां लॉटरी का मौका,मगर डेडलाइन पास जल्दी करें आवेदन

Read Full Article at Source