Last Updated:July 28, 2025, 20:14 IST
India Pakistan Ceasefire: विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में बताया कि 9 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी को पाकिस्तान के हमले की चेतावनी दी थी. हमारी सेना ने हमला नाकाम किया और पाकिस्तान ने सीजफायर का प्रस्...और पढ़ें

हाइलाइट्स
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी को हमले की चेतावनी दी थी.हमारी सेना ने पाकिस्तान का हमला नाकाम किया.पाकिस्तान ने सीजफायर का औपचारिक प्रस्ताव भेजा.भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप के लगतार दावे के बाद विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा था. जानना चाहता था कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हमारी सेना विजय पथ पर थी तो तुरंत सीजफायर कर दिया गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में पूरी बात बताई. उन्होंने बताया कि सीजफायर से ठीक पहले के 24 घंटे कितने तनाव भरे थे और भारत ने कैसे हालात को संभाला. कब, किससे और क्या बात हुई?
जयशंकर ने कहा कि 9 मई की शाम अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने पीएम मोदी को फोन करके कहा कि पाकिस्तान एक बड़ा हमला करने की तैयारी में है. इस पर पीएम मोदी ने उन्हें साफ-साफ कह दिया कि अगर हमला हुआ, तो जवाब भी जबरदस्त होगा. उसी रात पाकिस्तान की ओर से हमला हुआ, लेकिन हमारी सेना ने उसे नाकाम कर दिया.
पीएम मोदी-ट्रंप के बीच 17 जून तक कोई बात नहीं
जयशंकर ने विपक्ष को जवाब देते हुए ये भी साफ किया कि अमेरिका के साथ बातचीत के दौरान कहीं भी व्यापार को लेकर कोई सौदेबाजी नहीं हुई. अंत में उन्होंने ये भी जोड़ दिया कि 22 अप्रैल से 17 जून तक पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते
विदेश मंत्री ने कहा, हमने साफ कर दिया कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. यह भारत की नीति और संप्रभुता का मूल संदेश है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने केवल सैन्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी निर्णायक कदम उठाए. संसद के प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में भेजे गए ताकि भारत का संदेश साफ़ तौर पर पूरी दुनिया तक पहुंचे. जयशंकर ने कहा कि इन संसदीय प्रतिनिधिमंडलों को विदेशों में बहुत सम्मान के साथ स्वीकार किया गया और सभी ने भारत के रुख को समझा व समर्थन दिया.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi