सीटीईटी एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

CTET Admit Card 2024 Date: सीटीईटी एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

CTET Admit Card 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2024 के आयोजन को लेकर एक अहम जानकारी दी है. इस जानकारी के अनुसार सीटीईटी 2024 की परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इससे पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 के लिए निर्धारित थी, जिसे फिर से 15 दिसंबर को पुनर्निर्धारित किया गया था. जल्द ही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है.

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की नई नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते CTET की तारीख को एक बार फिर संशोधित कर 14 दिसंबर किया गया है. फिर भी, जिन शहरों में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होगी, वहां यह परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है. यह परीक्षा 136 शहरों में संपन्न होगी.

सीटीईटी एग्जाम फॉर्मेट
CTET दिसंबर 2024 में दो पेपर होंगे. सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक पेपर II आयोजित होगा, जो कक्षा VI से VIII के शिक्षकों के लिए है, जबकि दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक पेपर I होगा, जो कक्षा I से V के शिक्षकों के लिए है. जो उम्मीदवार दोनों स्तरों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी में केवल NCTE द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम और प्रामाणिक पाठ्यपुस्तकों का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें…
JEE मेन 2025 को लेकर ये है जरूरी खबर, इसमें हो सकते हैं ये बदलाव, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
सुखोई विमान उड़ने का था सपना, यहां से की स्कूलिंग, अब NDA में हासिल की टॉप 1 रैंक

Tags: Cbse board, Ctet, CTET exam

FIRST PUBLISHED :

October 26, 2024, 17:13 IST

Read Full Article at Source