'सेना पर शक करने वाली कांग्रेस माफी मांगे!' एयर चीफ के खुलासे पर सियासी बवाल

17 hours ago

Last Updated:August 09, 2025, 16:28 IST

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के खुलासे ने सियासत में खलबली मचा दी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए, जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए माफी की मांग की.

'सेना पर शक करने वाली कांग्रेस माफी मांगे!' एयर चीफ के खुलासे पर सियासी बवालऑपरेशन सिंदूर: भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट समेत 6 विमान, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया.

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के खुलासे ने देश की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के छह विमान मार गिराए. इसमें पांच लड़ाकू और एक इंटेलिजेंस विमान शामिल था. यह काम भारत के अत्याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने किया. 300 किलोमीटर दूर से दुश्मन को ध्वस्त करना भारत की ताकत दिखाता है. लेकिन इस बड़ी सैन्य जीत के बीच सवाल और आरोप भी गरम हैं. कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए कि ऑपरेशन अचानक क्यों रोका गया. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि सेना पर शक करने वाली कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. बयानबाजी में पीओके से लेकर सीजफायर तक का मुद्दा गरम हो गया है.

एयर चीफ का बड़ा खुलासा

बेंगलुरु में आयोजित एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे व्याख्यान में एपी सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार एस-400 सिस्टम का इस्तेमाल हुआ. पाकिस्तानी एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस विमान भी ढेर किया गया. ये विमान हवाई निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने में अहम थे. जैकोबाबाद एयरबेस और बोलारी एयरबेस पर भी सटीक हमले हुए. ये कार्रवाई 7 मई को हुई, पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद.

ऑपरेशन सिन्दूर में सेना के शौर्य
का सबूत, पाक के 5 जेट ढेर Operation Sindoor : भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में S 400 ने मचाई पाकिस्तान में तबाही | Pakistan | @SandeepBol pic.twitter.com/qeYN4qxyTm

पाकिस्तान स्थित ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के ठिकानों को खत्म करना ऑपरेशन का लक्ष्य था. ये संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा साबित हुआ. संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में ठिकाने तबाह किए. 100+ आतंकी मारे गए. पाकिस्तान के एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम भी नष्ट हुए.

खुलासे पर कांग्रेस का सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूछा कि पीएम ने 10 मई को ऑपरेशन अचानक क्यों रोका. उनका आरोप है कि किसी दबाव में पीएम ने जल्दी समझौता किया. उदित राज ने कहा कि अगर ट्रंप के कहने पर सीजफायर हुआ, तो ये देश के साथ विश्वासघात है. उन्होंने पूछा, मौका था तो पीओके क्यों नहीं लिया गया. राज ने कहा कि ‘पाकिस्तान इतना जर्जर हो चुका था, फिर उसकी हिम्मत कैसे हुई.’

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह द्वारा आज किए गए नए खुलासे के बाद, यह सब और भी अधिक चौंकाने वाला हो जाता है कि प्रधानमंत्री ने 10 मई की शाम को अचानक ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोक दिया।

प्रधानमंत्री पर दबाव कहाँ से आया और उन्हें इतना जल्दी क्यों झुकना पड़ा?

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, सेना पर संदेह करने वाली कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. पाकिस्तानी जेट मार गिराना सेना की बहादुरी का सबूत है. देश को अपनी सेना पर गर्व होना चाहिए, न कि सवाल उठाना.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 09, 2025, 16:25 IST

homenation

'सेना पर शक करने वाली कांग्रेस माफी मांगे!' एयर चीफ के खुलासे पर सियासी बवाल

Read Full Article at Source